IPL 2025 में क्या-क्या बदलने जा रहा है?
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी तेज हो गई है. शुक्रवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बार 5 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. आइये जानें इन बदलावों के बारे में..
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन के नियमों की स्पष्ट तस्वीर सामने आ चुकी है, हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अभी होना बाकी है. शुक्रवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि इस बार 5 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टीमें अधिकतम 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसमें एक RTM (राइट टू मैच) कार्ड भी शामिल होगा. यहां हम आपको उन 5 बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में लागू होने वाले हैं.