128 साल बाद ओलंपिक में लौटेगा क्रिकेट, मुकाबलों की तारीखें तय
128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी तय हुई है. LA 2028 में 12 जुलाई से T20 फॉर्मेट में मुकाबले शुरू होंगे. मेंस और वुमेंस कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) की स्वीकृति के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के आयोजन की आधिकारिक तारीखों का ऐलान कर दिया है. 128 साल बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है. क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होगी, जबकि ओलंपिक का आधिकारिक उद्घाटन 14 जुलाई को होगा.
कहां खेले जाएंगे मैच?
क्रिकेट के सभी मैच लॉस एंजिल्स शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमोना फेयरप्लेक्स में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं की श्रेणी में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक कैटेगरी के लिए 90-90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है. हर देश 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर सकेगा.
महिला वर्ग के मेडल मैच 20 जुलाई को होंगे, जबकि पुरुषों के फाइनल मैच 29 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे. सभी मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे और हर दिन दो मैच होंगे. पहला सुबह 9:00 बजे और दूसरा शाम 6:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होगा.
ओलंपिक में क्रिकेट का पिछला आयोजन कब हुआ था?
ओलंपिक में क्रिकेट का पिछला आयोजन 1900 में पेरिस ओलंपिक में हुआ था, जिसमें सिर्फ एक मैच खेला गया था. उस मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. अब 128 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी इसे वैश्विक मंच पर एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी.
फिलहाल, क्रिकेट के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर अंतिम रूप नहीं दिया गया है. हालांकि, 17 जुलाई से सिंगापुर में होने वाली ICC की वार्षिक बैठक में इस विषय पर चर्चा की उम्मीद है.


