"बेंगलुरु के लड़कों की बारी है!" – फाइनल से पहले डीके शिवकुमार का आरसीबी को समर्थन
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए टीम को खिताब जीतने का पूरा समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य एकजुट होकर इस बहुप्रतीक्षित पहले खिताब की उम्मीद में आरसीबी के साथ खड़ा है.

आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का पूरा समर्थन मिला है. उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार आरसीबी अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करेगी और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी.
कर्नाटक में खुशी की लहर
शिवकुमार ने कहा कि आरसीबी की फाइनल में एंट्री से पूरे कर्नाटक में खुशी की लहर दौड़ गई है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की टीम, हमारे लड़के इस बार फाइनल जीतेंगे. सालों बाद फाइनल में पहुंचकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि हजारों फैंस कर्नाटक से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं ताकि टीम को मैदान पर जीतते हुए देख सकें.
आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. इस मैच में जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे पंजाब सिर्फ 101 रन ही बना पाई. जवाब में फिल साल्ट ने 56 रन की तेज पारी खेलकर आरसीबी को 10 ओवर में ही जीत दिला दी.
अय्यर की बेहतरीन नाबाद पारी
वहीं, पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारियों की मदद से 203 रन बनाए. लेकिन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रन की पारी और नेहल वढेरा के 48 रनों ने टीम को एक ओवर शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
अब आईपीएल 2025 का फाइनल दो टीमों के बीच होगा, जिन्होंने आज तक कोई खिताब नहीं जीता. आरसीबी और पीबीकेएस दोनों एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं और क्रिकेट प्रेमी इस ऐतिहासिक टकराव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


