इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने टी20 में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, फाफ डु प्लेसिस से लेकर धोनी-कोहली सबको पछाड़ा
20 अगस्त को इंग्लैंड के कप्तान जेम्स विंस ने द हंड्रेड लीग में खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. इस दौरान उन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

The Hundred Tournament: 20 अगस्त को टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ, जब इंग्लैंड के कप्तान जेम्स विंस ने द हंड्रेड लीग में खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. विंस अब टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
यह उपलब्धि उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव और वेल्स फायर के बीच खेले गए मुकाबले में हासिल की. इस मैच में जेम्स विंस ने 26 गेंदों में 29 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा. अब वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां उनके नाम 6663 रन हो गए हैं.
फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले, फाफ डु प्लेसिस टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. डु प्लेसिस ने यह रिकॉर्ड जुलाई में मेजर लीग क्रिकेट के दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया था. हालांकि, अब जेम्स विंस ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस सूची में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं.
विंस के पास और बढ़ाने का मौका
विंस अब टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 6663 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं. इस आंकड़े के साथ उनके पास फाफ डु प्लेसिस से रनों के अंतर को और बढ़ाने का शानदार मौका है, क्योंकि उनका टी20 करियर अभी भी जारी है. जेम्स विंस द हंड्रेड लीग में इस सीजन सदर्न ब्रेव की कप्तानी कर रहे हैं और उनका अनुभव इस टूर्नामेंट में बेहद मूल्यवान साबित हो रहा है.
टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
जेम्स विंस – 6663 रन (206 पारियों में)
फाफ डु प्लेसिस – 6634 रन (203 पारियों में)
विराट कोहली – 6564 रन (188 पारियों में)
एमएस धोनी – 6283 रन (289 पारियों में)
रोहित शर्मा – 6064 रन (224 पारियों में)
जेम्स विंस का करियर
जेम्स विंस का टी20 करियर बहुत ही सफल रहा है. उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. अब तक, विंस ने 449 मैच खेले हैं और 437 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.11 की औसत से 12557 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 80 अर्धशतक भी बनाए हैं, जो उनके शानदार करियर को दर्शाते हैं.


