score Card

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मुंबई आए, क्रिकेट खेला

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया और कहा कि उन्हें खुशी है कि वह ज्यादा बार आउट नहीं हुए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया और कहा कि उन्हें खुशी है कि वह ज्यादा बार आउट नहीं हुए. सुनक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, टेनिस बॉल से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती.

पारसी जिमखाना क्लब

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पारसी जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में आप सभी के बीच होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है. यह एक असाधारण उपलब्धि है. इतने सारे इतिहास और इतनी सारी रोमांचक चीजों का गवाह बना. मैं आज सुबह ज्यादा बार आउट नहीं हुआ. सुनक ने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक हैं.

पारसी जिमखाना की स्थापना

पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी 1885 को की गई थी और सर जमशेदजी जेजीभॉय को इसका संस्थापक अध्यक्ष, जबकि जमशेदजी टाटा को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था. 1887 में पारसी जिमखाना को उसके वर्तमान स्थान सुरम्य मरीन ड्राइव पर स्थानांतरित कर दिया गया था.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.

calender
02 February 2025, 06:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag