score Card

WPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस का मास्टरस्ट्रोक, टीम से जुड़ी नई दिग्गज कोच

मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अपना नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इस अनुभवी कोच के साथ खिताब बचाने उतरेगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 2026 सीजन से पहले अपनी तैयारियों को और धार देते हुए कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को टीम का नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. इस अहम फैसले की जानकारी मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की. 

9 जनवरी से शुरू होगा WPL का चौथा सीजन

WPL का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने वाला है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. सीजन से पहले कोचिंग टीम को मजबूत करना मुंबई इंडियंस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका हमेशा निर्णायक रही है और ऐसे में क्रिस्टन बीम्स का अनुभव टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. 

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी वीडियो में बीम्स ने कहा कि यह उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव है. उन्होंने यह भी बताया कि बतौर कोच भारत आना और झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है, जिनके खिलाफ उन्होंने अपने करियर में क्रिकेट खेला है.

कोचिंग के क्षेत्र में क्रिस्टन बीम्स के पास अच्छा-खासा अनुभव

कोचिंग के क्षेत्र में क्रिस्टन बीम्स के पास अच्छा-खासा अनुभव है. वह विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में कोचिंग की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. इसके अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टीम की कोच भी रह चुकी हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नेशनल डेवलपमेंट लीड के रूप में काम करने के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट तस्मानिया में कम्युनिटी क्रिकेट मैनेजर की भूमिका भी निभाई है. उनका यह अनुभव मुंबई इंडियंस की स्पिन यूनिट को और मजबूत बना सकता है, जिसमें अमेलिया केर, साइका इशाक जैसी अनुभवी गेंदबाजों के साथ कई युवा प्रतिभाएं भी शामिल हैं.

अगर क्रिस्टन बीम्स के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और 2017 तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहीं. 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में वह टूर्नामेंट की तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की सफलता में उनका अहम योगदान रहा. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने एक टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 मैच खेले. इसके अलावा, WBBL में भी उन्होंने 45 मुकाबलों में हिस्सा लिया.

खेल से संन्यास लेने के बाद क्रिस्टन बीम्स ने कोचिंग को अपना नया रास्ता चुना और अब वह अपने अनुभव से मुंबई इंडियंस को एक बार फिर चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag