score Card

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने कंमेंट्री के दौरान किया 'आजाद कश्मीर' का जिक्र, विवाद के बाद भी माफी मांगने से इनकार

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर महिला विश्व कप 2025 में कमेंट्री के दौरान नतालिया परवेज को आजाद कश्मीर से बताने पर विवादों में घिर गईं. आलोचना के बावजूद उन्होंने माफी से इनकार किया और सफाई दी. भारत-पाक मैच से पहले यह विवाद तनाव बढ़ा रहा है, जबकि भारतीय टीम हाथ न मिलाने की नीति अपनाएगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Sana Mir controversy: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 मैच के दौरान विवादों में घिर गईं. कमेंट्री के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज के होमटाउन का जिक्र करते हुए कहा कि वह आजाद कश्मीर से आती हैं. यह बयान ऑन-एयर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई फैन्स ने इसे राजनीतिक रंग देकर कड़ी आलोचना की. लोग आईसीसी से इस पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

आलोचना के बावजूद माफी से इनकार

सना मीर के बयान से जहां हड़कंप मच गया, वहीं उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. आलोचनाओं का सामना करने के बाद सना ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी का मकसद किसी को आहत करना नहीं था, बल्कि यह बताना था कि एक खिलाड़ी अपने इलाके से आने के कारण किन चुनौतियों का सामना करती है और कैसे उसने आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी जगह बनाई.

सना मीर का सोशल मीडिया पोस्ट

अपने पोस्ट में सना ने लिखा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खेल से जुड़ी साधारण बातों को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. मैंने नतालिया परवेज के अलावा पाकिस्तान के दो अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी उनके क्षेत्र का जिक्र किया था. यह कमेंट्री का हिस्सा होता है कि खिलाड़ी किन परिस्थितियों से गुजरकर यहां तक पहुंचे हैं. कृपया इसका राजनीतिकरण न करें.” सना ने यह भी कहा कि एक कमेंटेटर के तौर पर उनका काम खिलाड़ियों की यात्रा और उनकी कहानियों को सामने लाना है, न कि किसी राजनीतिक विवाद को जन्म देना. उन्होंने यहां तक कि वह रिसर्च सामग्री भी साझा की, जहां से उन्होंने नतालिया परवेज की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ली थी.

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले तनाव

सना मीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में एशिया कप में दोनों टीमों के मैच के दौरान राजनीतिक और खेल से जुड़े विवादों ने माहौल को और गरमा दिया था. अब महिला विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में होना है. माना जा रहा है कि इस मैच में एक बार फिर राजनीतिक छाया देखने को मिल सकती है.

भारतीय महिला टीम का रुख

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी पुरुष टीम की तरह मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की नीति अपनाने जा रही है. यह कदम दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को और गहराने वाला साबित हो सकता है. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें 5 अक्टूबर को होने वाले इस बहुचर्चित मुकाबले पर टिकी हुई हैं.

calender
03 October 2025, 08:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag