score Card

गंभीर को साई सुदर्शन पर भरोसा जताने की सलाह, करुण नायर पर उठे सवाल

करुण नायर के लगातार फीके प्रदर्शन को देखते हुए, गौतम गंभीर से लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका देने की सलाह दी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को 336 रनों से मात दी, लेकिन करुण नायर को लेकर चर्चाएं अभी थमी नहीं हैं. आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. इस स्थिति में सवाल यह उठता है कि क्या वह लॉर्ड्स टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहेंगे?

 करुण नायर नंबर तीन के लिए उपयुक्त नहीं

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि करुण नायर नंबर तीन के लिए उपयुक्त नहीं हैं और टीम को साई सुदर्शन को दोबारा मौका देना चाहिए. मांजरेकर ने कहा कि मेरे अनुसार, साई सुदर्शन करुण नायर से बेहतर तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. एक युवा खिलाड़ी को सिर्फ एक टेस्ट के बाद बाहर करना सही नहीं था.

साई सुदर्शन ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने 0 और 30 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें एजबेस्टन टेस्ट से बाहर कर दिया गया और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया. हेडिंग्ले टेस्ट में नायर ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन साई के बाहर होने के बाद उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया.

नायर की चार पारियों का हाल 

नायर ने अब तक चार पारियों में 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. मांजरेकर का कहना है कि जीत के बाद कई फैसलों पर पर्दा पड़ जाता है, लेकिन चयन में निरंतरता जरूरी है. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन साहसिक फैसले ले रहा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि साई जैसे खिलाड़ी को लंबे समय का मौका दिया जाए.

मांजरेकर ने शुभमन गिल की फॉर्म की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इस सीरीज में अब तक 147, 269 और 161 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर गिल इतने बड़े स्कोर न बनाते, तो भारत के लिए जीत आसान नहीं होती. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत को बल्लेबाजी क्रम को लेकर यथार्थवादी रहना होगा, खासकर जब इंग्लैंड की टीम बदले हुए और अधिक खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के साथ लौट सकती है.

calender
10 July 2025, 04:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag