score Card

शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से क्यों किया गया बाहर? गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया.टीम से बाहर होने की खबर जैसे ही सामने आई हर क्कोई हैरान रह गया. अब भारतीय कोच गौतम गंभीर का इस फैसले पर रिएक्शन सामने आया है.

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है शुभमन गिल का टी20 टीम से बाहर होना. 20 दिसंबर 2025 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें गिल का नाम न होना सभी को हैरान कर गया.

गिल हाल ही में टी20 टीम के उपकप्तान थे, लेकिन अब उनकी जगह नहीं बनी. इस फैसले पर हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी सुर्खियां बटोर रहा है.

टीम घोषणा और गिल का बाहर होना

बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखा और अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया. टीम में ईशान किशन की वापसी हुई, जबकि गिल और जितेश शर्मा बाहर हो गए. गिल ने हाल की दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए थे. उनकी स्ट्राइक रेट भी टी20 के हिसाब से कम रही. चयनकर्ताओं ने टीम संयोजन को वजह बताया. 

चीफ सेलेक्टर और कप्तान की राय

चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि गिल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के लिए यह फैसला लिया गया. अगर विकेटकीपर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करे तो ज्यादा फायदा होता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी स्पष्ट किया कि गिल का बाहर होना फॉर्म की वजह से नहीं है. बल्कि अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाने की जरूरत थी.

गौतम गंभीर का चौंकाने वाला रिएक्शन

टीम घोषणा के कुछ घंटों बाद गौतम गंभीर दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान मीडिया ने उनसे गिल के ड्रॉप होने पर सवाल किए, लेकिन गंभीर ने एक भी शब्द नहीं बोला. वे चुपचाप रिपोर्टर्स को इग्नोर करते हुए कार में बैठकर चले गए.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस इसे देखकर हैरान हैं कि कोच ने क्यों चुप्पी साध ली. कई लोग इसे संकेत मान रहे हैं कि फैसले में कोच की भूमिका बड़ी थी. 

गिल का टी20 रिकॉर्ड 

गिल टेस्ट और वनडे में भारत के कप्तान हैं और शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन टी20 में वे खुद को साबित नहीं कर पाए. इस साल 15 टी20 मैचों में उनका औसत सिर्फ 24 के करीब रहा. टीम मैनेजमेंट अब अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे आक्रामक ओपनर्स पर भरोसा जता रहा है. फिर भी, उपकप्तान को अचानक बाहर करना सभी के लिए सरप्राइज है. यह घटना क्रिकेट जगत में बहस छेड़ चुकी है.

calender
21 December 2025, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag