score Card

एशिया कप में भारत के खिलाफ कैसी है पाकिस्तान की तैयारी? जानिए सईम अयूब ने क्या कहा

एशिया कप 2025 में ओमान को हराने के बाद पाकिस्तान अब भारत से भिड़ेगा. टीम का संयोजन पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा. संभावना है कि पाक टीम तीन स्पिनरों या अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में उसने ओमान को 93 रनों से हराकर मजबूत संदेश दिया. अब पाकिस्तान का अगला और सबसे अहम मैच रविवार को भारत के खिलाफ होगा. इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत से पहले टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

ओमान के खिलाफ स्पिनरों पर भरोसा

ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में तीन स्पिनरों सूफियान मुकीम, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज़ को शामिल किया. इसके अलावा बल्लेबाज सईम अयूब ने भी दो ओवर गेंदबाजी कर योगदान दिया. टीम प्रबंधन का यह कदम साफ दिखाता है कि पाकिस्तान की रणनीति इस टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजों पर अधिक निर्भर है.

भारत के खिलाफ रणनीति पर संशय

हालांकि, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम संयोजन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है. बल्लेबाज सईम अयूब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला पिच और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि अगर विकेट सूखा और टर्न लेने वाला होता है तो तीन स्पिनरों के साथ उतरना फायदेमंद रहेगा. वहीं, अगर हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल होंगे तो एक अतिरिक्त पेसर को मौका दिया जा सकता है.

सईम अयूब का बयान

सईम अयूब ने कहा कि हम एक टीम के तौर पर एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. यह एक लंबी प्रक्रिया है, जहां खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं ताकि हर कोई आत्मविश्वास से खेल सके और अलग-अलग मौकों पर मैच जीतने में योगदान दे सके. हमारा काम है कि मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. यह कोई नहीं बता सकता कि किस दिन कौन खिलाड़ी चमकेगा.

उन्होंने आगे कहा कि टीम संयोजन पूरी तरह परिस्थितियों पर निर्भर करता है. अगर पिच सूखी है तो स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे और हम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं. अगर तेज गेंदबाज की जरूरत हुई तो कोच और टीम प्रबंधन उसी हिसाब से फैसला करेंगे.

भारत-पाक मैच पर सबकी निगाहें

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा रोमांच और दबाव से भरे होते हैं. दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है. पाकिस्तान ने जिस तरह ओमान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज की, उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा है. वहीं, भारत की टीम भी संतुलित है और स्पिन तथा पेस दोनों विभागों में गहराई रखती है.

स्पिन बनाम पेस की जंग

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ स्पिनरों पर दांव खेल सकता है, क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए स्पिन एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है. दूसरी ओर, अगर पिच पर उछाल और गति रही तो तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान अंतिम क्षण तक परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही अपनी प्लेइंग इलेवन तय करेगा.

calender
13 September 2025, 08:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag