IPL का फाइनल मैच जीतने के बाद टीम मालिक की जेब में कितना पैसा आता है? जानिए हर जानकारी
IPL फाइनल जीतने पर टीम मालिकों की कमाई केवल प्राइज मनी तक सीमित नहीं रहती, बल्कि स्पॉन्सरशिप, टीवी रेवेन्यू, टिकट बिक्री और मर्चेंडाइजिंग से भी भारी लाभ होता है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज सिर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं रह गया है, बल्कि ये एक बहुआयामी बिजनेस मॉडल बन चुका है. जहां खिलाड़ियों की चमक और फैंस का उत्साह चर्चा में बना रहता है, वहीं टीम के मालिक भी करोड़ों की कमाई करते हैं. आईपीएल फाइनल जीतना केवल मान-सम्मान का विषय नहीं, बल्कि आर्थिक तौर पर भी बेहद लाभकारी होता है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर IPL फाइनल जीतने पर टीम मालिक की जेब में कितना पैसा आता है?
कितनी होती है इनाम राशि?
2024 के आईपीएल में चैम्पियन टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 12.4 करोड़ रुपये का ईनाम मिला. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये दिए गए. हालांकि, ये प्राइज मनी सीधे तौर पर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच बंटी होती है. टीम के मालिकों को प्राइज मनी के रूप में सीधे मिलने वाली रकम पर कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
टीम मालिकों की कमाई के स्रोत
टीम मालिकों की कमाई केवल प्राइज मनी तक सीमित नहीं होती. इसके कई अन्य स्त्रोत हैं, जिनसे मालिकों को बड़ी रकम मिलती है:-
स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन: टीम की जर्सी, कैप और अन्य सामग्री पर लगने वाले विज्ञापन से स्पॉन्सरशिप आय होती है. ये राशि मालिकों के लिए एक प्रमुख राजस्व स्रोत है.
टीवी रेवेन्यू: आईपीएल मैच लाइव टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाते हैं, जहां से आने वाली विज्ञापन आय का बड़ा हिस्सा टीम मालिकों को मिलता है.
टिकट बिक्री: मैच के दौरान स्टेडियम से टिकट की बिक्री भी मालिकों की आय में महत्वपूर्ण योगदान देती है.
मर्चेंडाइज सेलिंग: टी-शर्ट, कैप, और अन्य टीम से जुड़े प्रोडक्ट्स की बिक्री से भी कमाई होती है.
बीसीसीआई द्वारा आईपीएल से प्राप्त राजस्व पर कोई टैक्स नहीं लगता, बल्कि ये राशि बीसीसीआई और टीम मालिकों के बीच शेयर की जाती है.
IPL: एक बड़ा बिजनेस मॉडल
IPL ने क्रिकेट को मनोरंजन के साथ-साथ एक बड़ी आर्थिक प्रणाली में तब्दील कर दिया है. टीम मालिक केवल खेल में जीतने से ही नहीं, बल्कि विज्ञापन, ब्रांडिंग और मर्चेंडाइजिंग से भी भारी कमाई करते हैं. इसलिए आईपीएल जीतना सिर्फ टॉफी जीतने जैसा नहीं, बल्कि एक बड़ी आर्थिक सफलता की भी निशानी है.


