score Card

Video: बिना रोहित-विराट के पहुंची यूके टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर नहीं दिखा फैंस का हुजूम

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी में एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत करने कोई फैन नहीं दिखा. शुबमन गिल की कप्तानी में टीम एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IND vs ENG Test Series: भारतीय टेस्ट टीम, जो अब एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है, यूके पहुंच गई है. लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग था. टीम की अगुआई कर रहे शुबमन गिल और कोच गौतम गंभीर के साथ जब खिलाड़ी लंदन एयरपोर्ट पर उतरे, तो वहां आमतौर पर दिखने वाली भीड़ और शोर-शराबा नदारद था.

दरअसल, टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का असर साफ देखने को मिला. न एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़, न कोई पोस्टर या बैनर सबकुछ बेहद साधारण और शांत नजर आया.

विराट और रोहित की गैरमौजूदगी से फीका पड़ा स्वागत

आमतौर पर जब भारतीय टीम विदेश दौरे पर जाती है, तो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस उनका स्वागत करते हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ियों के यूके पहुंचने की जानकारी दी गई. 

फैंस ने जाहिर की नाराजगी

वीडियो पर फैंस ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "बिना विराट और रोहित के सब सूना-सूना लगता है." एक अन्य फैन ने कहा, "न रोहित, न विराट, न अय्यर, इसलिए कोई फैन भी नहीं दिखा एयरपोर्ट पर."
एक और यूजर ने कमेंट किया, "टीम इंडिया अब अधूरी लगती है."

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. यह सीरीज न केवल दो बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में हो रही है, बल्कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की भी शुरुआत होगी. पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा.

मैच शेड्यूल:

  • पहला टेस्ट: 20–24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स

  • दूसरा टेस्ट: 2–6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम

  • तीसरा टेस्ट: 10–14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन

  • चौथा टेस्ट: 23–27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई–4 अगस्त, ओवल, लंदन

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का भविष्य

शुबमन गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि वो इस मौके को कैसे भुनाते हैं.

टीम में कुछ नए चेहरे भी हैं जिन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है, जैसे साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन. इन खिलाड़ियों से भी उम्मीदें होंगी कि वे टीम को मजबूती दें.

calender
07 June 2025, 12:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag