score Card

Bank Holiday Today: 7 जून को बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? जानें बकरीद पर किस राज्य में है अवकाश

Bank Holiday Today: बकरीद के मौके पर आज देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि यह महीना का पहला शनिवार है, जब आमतौर पर बैंक खुले रहते हैं, लेकिन जिन राज्यों में ईद-उल-अजहा का अवकाश घोषित है, वहां बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. बाकी स्थानों पर बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bank Holiday Today: बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के अवसर पर शनिवार, 7 जून 2025 को देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार, यह दिन कई राज्यों में बैंक हॉलिडे के रूप में घोषित किया गया है. आमतौर पर हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बैंकिंग सेवाएं बंद रहती हैं.

हालांकि, इस बार 7 जून महीने का पहला शनिवार होने के बावजूद, उन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे जहां ईद-उल-अजहा के कारण अवकाश घोषित किया गया है. वहीं कुछ राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे क्योंकि वहां बकरीद को बैंक हॉलिडे घोषित नहीं किया गया है.

कब और क्यों मनाई जाती है बकरीद?

ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के बारहवें महीने 'धुल हिज्जा' की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. यह दिन हजरत इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) की अल्लाह के प्रति भक्ति और कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. इस साल भारत में यह पर्व शनिवार, 7 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा.

7 जून 2025 को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, निम्नलिखित शहरों और राज्यों में शनिवार, 7 जून को बैंक बंद रहेंगे:

अगर्तला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश व तेलंगाना), इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम.

कहां खुले रहेंगे बैंक?

7 जून को केवल कुछ ही शहरों में बैंक खुले रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • अहमदाबाद

  • गंगटोक

  • ईटानगर

बैंक कब-कब रहते हैं बंद?

भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार भी बैंक अवकाश निर्धारित किए जाते हैं, जो राज्यवार भिन्न हो सकते हैं. इसलिए बैंक जाने से पहले अपने स्थानीय ब्रांच में छुट्टी की पुष्टि अवश्य करें.

जून 2025 में आने वाले आगामी बैंक अवकाश

बकरीद के अलावा जून महीने में कुछ और राज्यवार बैंक हॉलिडे निर्धारित हैं. यहां देखें जून में आने वाली प्रमुख बैंक छुट्टियों की सूची:

  1. 11 जून (बुधवार) — संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा: सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद

  2. 27 जून (शुक्रवार) — रथ यात्रा / कांग (रथ जात्रा): ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद

  3. 30 जून (सोमवार) — रेमना नी: मिजोरम में बैंक बंद

Note: बैंक से संबंधित किसी भी कार्य की योजना बनाते समय अपने राज्य के अवकाश की पुष्टि अवश्य करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.

calender
07 June 2025, 11:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag