ट्रंप-मस्क विवाद ने टेस्ला को पहुंचाया तगड़ा झटका, शेयरों में 3.8 लाख करोड़ की गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच का राजनीतिक और कारोबारी रिश्ता अब टूट चुका है. मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल को "घिनौना" बताकर आलोचना की, जिसके बाद ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने की धमकी दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक अरबपति एलन मस्क के बीच की 'राजनीतिक शादी' अब तलाक की कगार पर आ चुकी है. मस्क द्वारा ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की सरेआम आलोचना के बाद यह विवाद आग की तरह फैल गया है. इसका सीधा असर टेस्ला के शेयरों और बाजार पूंजी पर पड़ा है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
ट्रंप ने मस्क के हमले का जवाब देते हुए टेस्ला और स्पेसएक्स की सरकारी फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने की धमकी दे डाली. इसी के साथ टेस्ला पहले से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में गिरावट और मस्क के अतिवादी समूहों से कथित संबंधों को लेकर विवादों में था. नतीजा यह रहा कि साल की शुरुआत से अब तक कंपनी का मार्केट वैल्यू $380 बिलियन (करीब 31.6 लाख करोड़ रुपये) घट चुका है.
टेस्ला बना साल का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला का मार्केट कैप 29.3% गिरकर अब $917 बिलियन पर आ गया है. जो कंपनी साल 2025 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट वैल्यू में आठवें स्थान पर थी, वह अब 10वें स्थान पर खिसक गई है. यह गिरावट टेस्ला को इस साल की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली बड़ी टेक कंपनियों में शामिल कर चुकी है.
व्हाइट हाउस ने दखल दिया
इस बढ़ते टकराव के बीच व्हाइट हाउस ने हस्तक्षेप करते हुए मस्क से बात करने की कोशिश की है. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने मस्क से तनाव कम करने के लिए कॉल शेड्यूल किया है. हालांकि, जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या वाकई मस्क से बात होनी है, तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी, “तुम्हारा मतलब उस आदमी से है जिसने अपना दिमाग खो दिया है?” "मैं अभी उससे बात करने में खास दिलचस्पी नहीं रखता."
शेयरों में ऐतिहासिक गिरावट
गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 14% की गिरावट आई, जिससे $150 बिलियन की मार्केट वैल्यू एक ही दिन में उड़ गई. यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी सिंगल-डे गिरावट थी. इस दौरान डेस्टिनी टेक100 कंपनी के शेयरों में भी 13% की गिरावट आई, जो स्पेसएक्स में बड़ा निवेश रखती है. ऑर्टेक्स के अनुसार, इस दिन शॉर्ट सेलर्स को करीब $4 बिलियन का फायदा हुआ, जो इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी सिंगल-डे कमाई है.
शुक्रवार को थोड़ी रिकवरी
शुक्रवार को टेस्ला के शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई और यह $299.46 पर पहुंच गया, जो 5.2% की रिकवरी थी. माना जा रहा है कि मस्क ने निवेशक बिल एकमैन की सलाह मानते हुए विवाद शांत करने की पहल की है. बावजूद इसके, यह सप्ताह टेस्ला के लिए बेहद नुकसानदेह रहा, जिसमें कंपनी के शेयर 15% तक टूट गए.
'रोबोटैक्सी' की घोषणा भी काम ना आई
टेस्ला की ओर से ऑस्टिन, टेक्सास में ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी लॉन्च करने की योजना की घोषणा भी इस गिरावट को थाम नहीं पाई. 2025 में अब तक कंपनी के शेयर 22% तक गिर चुके हैं. ‘मैग्नीफिशेंट सेवन’ में शामिल अन्य टेक दिग्गजों की तुलना में टेस्ला इस समय सबसे कमजोर प्रदर्शन कर रही है, भले ही यह अब भी $1 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बनी हुई है.
ट्रंप-मस्क के रिश्ते में कहां आई दरार?
एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया था. शुरुआत में यह अलगाव शांतिपूर्ण नजर आया, लेकिन जल्द ही मस्क ने ट्रंप की घरेलू नीतियों पर हमला बोल दिया. उन्होंने खासकर टैक्स बिल को “घिनौना घृणा” बताया और कहा कि यह गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग (DOGE) की कोशिशों को कमजोर करता है, जिसमें वे खुद भी शामिल थे.
ट्रंप ने जवाब में कहा कि मस्क सिर्फ इस बात से नाराज़ हैं कि बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी हटा दी गई है. ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, "हमारे बजट में, अरबों-खरबों डॉलर की बचत करने का सबसे आसान तरीका एलन की सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों को समाप्त करना है. मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बिडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया!"
एप्पल भी फिसला, तीसरे स्थान पर पहुंचा
सिर्फ टेस्ला ही नहीं, बल्कि एप्पल के लिए भी 2025 मुश्किलों भरा रहा है. चीन में मांग में गिरावट, एआई सेक्टर में चुनौतियां और ट्रंप प्रशासन के तहत ट्रेड टेंशन की वापसी ने एप्पल को बड़ा झटका दिया है. अब कंपनी की मार्केट वैल्यू $2.99 ट्रिलियन है, जो इस साल 20% कम हुई है और उसे ग्लोबली तीसरे स्थान पर ला दिया है.


