ट्रंप-मस्क के झगड़े पर रूस की चुटकी, बोला- 'हम सुलह करवाएंगे, बस Starlink दे दो!'
Trump Musk Feud: ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ती तकरार पर रूस ने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूस के वरिष्ठ नेता दिमित्री मेदवेदेव ने दोनों के बीच शांति समझौता करवाने की पेशकश करते हुए कहा कि वे इसके बदले Starlink के शेयर लेना पसंद करेंगे.

Trump Musk Feud: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के बीच बढ़ती तकरार पर अब रूस ने भी मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने दोनों के बीच 'शांति समझौता' करवाने की पेशकश की है वो भी फीस में Starlink के शेयर लेने की शर्त पर.
इस हल्के-फुल्के मजाक को एलन मस्क ने भी हल्के में लिया और हंसते हुए इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. लेकिन रूस की इस टिप्पणी के पीछे एक गहरी सियासी रूचि भी छुपी दिख रही है, क्योंकि यह तकरार अब केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.
😂
— Elon Musk (@elonmusk) June 6, 2025
रूस बोला हम करवाएंगे शांति समझोता
रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाने वाले दिमित्री मेदवेदेव ने शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम D और E के बीच शांति समझौता कराने के लिए तैयार हैं, उचित शुल्क पर… और भुगतान के तौर पर Starlink के शेयर स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है."
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "झगड़ो मत दोस्तों!" उनकी यह टिप्पणी पूरी तरह व्यंग्यात्मक अंदाज में थी.
मस्क ने हंसते हुए दी प्रतिक्रिया
एलन मस्क, जो Starlink के मालिक हैं, ने मेदवेदेव के इस मजाक को हल्के में लिया और हंसते हुए इमोजी के साथ जवाब दिया. हालांकि रूस की इस प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि दुनिया भर में ट्रंप और मस्क के बीच चल रही तनातनी पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है.
अमेरिका के दो बड़े चेहरों में अब खुली जंग
एक समय पर राजनीतिक सहयोगी माने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच अब खुली जंग छिड़ गई है. ट्रंप, जो रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं, अब मस्क से उनकी आलोचनाओं के कारण खफा हैं. मस्क ने ट्रंप प्रशासन के कर और खर्च से जुड़ी नीतियों की आलोचना करते हुए उसे "घिनौना और निकृष्ट कानून" कहा था.
DOGE प्रमुख से आलोचक बने मस्क
एलन मस्क को कभी ट्रंप समर्थक माना जाता था और उन्होंने 'Department of Government Efficiency' (DOGE) का नेतृत्व भी किया था. लेकिन व्हाइट हाउस से विदा लेने के बाद मस्क ने ट्रंप पर तीखे आरोप लगाए और यहां तक कह दिया कि ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन स्कैंडल से जुड़ा हुआ है.
रूस ने मस्क को दी राजनीतिक शरण की पेशकश
रूसी संसद (State Duma) की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने कहा कि यदि मस्क को अमेरिका में कोई गंभीर समस्या होती है, तो रूस उन्हें राजनीतिक शरण देने को तैयार है.
"मुझे लगता है कि मस्क का खेल कुछ और है, लेकिन अगर उन्हें ज़रूरत पड़ी तो रूस ज़रूर शरण देगा," नोविकोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS से कहा.
रूसी सांसद दिमित्री रोगोजिन ने भी एलन मस्क को आमंत्रण देते हुए कहा, "एलन, परेशान मत हो! अगर अमेरिका में तुम पर कोई बड़ी मुसीबत आती है, तो हमारे पास आ जाओ. यहां तुम्हें विश्वसनीय साथी और तकनीकी रचनात्मकता की पूरी आजादी मिलेगी."
ट्रंप और मस्क के बीच बिगड़े संबंध
हाल ही में ट्रंप ने मस्क को एक 'गोल्डन की' भेंट कर सम्मानित किया था, लेकिन अब संबंध बिगड़ चुके हैं. ट्रंप ने साफ कहा कि वे मस्क से अब कोई बात नहीं करेंगे और उनके सरकारी अनुबंधों की समीक्षा की जाएगी.
"हम हर चीज़ पर नज़र डालेंगे," ट्रंप ने कहा. "ये बहुत बड़ी रकम है."


