एलन मस्क और ट्रंप की जंग में बेटी विवियन की एंट्री, बोली- 'मैं सही साबित हुई'
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जारी विवाद अब निजी स्तर तक पहुंच गया है. मस्क की बेटी विवियन विल्सन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस झगड़े पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए लिखा, 'मुझे सही साबित होना बहुत पसंद है.' विवाद की जड़ ट्रंप का एक खर्च बिल है, जिसे मस्क ने 'घिनौना' बताया.

एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जारी विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जहां एक ओर मस्क ने ट्रंप के खर्च बिल को 'घिनौना' बताया, वहीं अब मस्क की बेटी विवियन विल्सन ने इस विवाद पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा, जिसने सबका ध्यान खींचा है.
विवियन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तंज भरे अंदाज में कहा, “मुझे सही साबित होना बहुत पसंद है,” और इसके साथ ही उन्होंने हंसी के इमोजी और ‘इस पर और कुछ नहीं कहूंगी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. यह बयान उस वक्त आया है जब मस्क और ट्रंप के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है.
खर्च बिल बना विवाद की जड़
यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एलन मस्क ने मंगलवार को ट्रंप के एक खर्च बिल को 'abomination' यानी 'घिनौना' करार दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस से बयान दिया कि वे मस्क से "बेहद निराश" हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि मस्क "अपना दिमाग खो चुके हैं".
ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं चीन, रूस और ईरान जैसे मुद्दों में इतना व्यस्त हूं कि एलन मस्क के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
विवियन ने पहले ही कर दिया था ट्रंप का विरोध
21 वर्षीय विवियन विल्सन, जो पहले ही ट्रंप के अमेरिका में चुने जाने के बाद देश छोड़ने की बात कर चुकी हैं, अब अपने पिता एलन मस्क और ट्रंप के बीच हो रहे टकराव पर सोशल मीडिया के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से अपनी बात रख रही हैं. उनके "I love being proven right" वाले पोस्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे ट्रंप को लेकर अपनी पुरानी राय पर आज भी कायम हैं.
बिल पर मस्क की आपत्ति
मस्क द्वारा जिस खर्च बिल की आलोचना की गई है, वह अमेरिका के बजट घाटे को काफी बढ़ा सकता है. आलोचकों का कहना है कि यह बिल लाखों कम आय वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती का कारण बन सकता है. यही कारण है कि मस्क ने इसे "abomination" कहा और इसकी कड़ी आलोचना की.
क्या टूट गई दोस्ती?
ट्रंप और मस्क के रिश्ते पहले अच्छे माने जाते थे, लेकिन अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या दोनों के बीच की दोस्ती पूरी तरह खत्म हो चुकी है? ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि यह रिश्ता अब कभी सुधर पाएगा या नहीं.


