score Card

वृंदावन में बंदर बना 'चोर', 20 लाख के आभूषणों से भरा पर्स ले भागा

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास एक बंदर ने महिला का पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 20 लाख रुपये के आभूषण थे. स्थानीय लोग पर्स नहीं छुड़ा सके तो पुलिस को बुलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पर्स एक झाड़ी से बरामद कर लिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में एक बेहद अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक बंदर ने एक श्रद्धालु महिला का पर्स छीन लिया. यह पर्स किसी साधारण सामान से भरा नहीं था, बल्कि उसमें करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण रखे थे. यह घटना प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास हुई, जहां श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे.

अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार सहित वृंदावन आए थे. जैसे ही वह दर्शन कर मंदिर से लौटे, तभी अचानक एक बंदर ने उनकी पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिया. इस अप्रत्याशित घटना से परिवार घबरा गया और पर्स की तलाश में स्थानीय लोगों से मदद मांगी. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कोई बंदर के पास नहीं पहुंच सका.

पुलिस की मदद से मिला पर्स

थक-हारकर अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इलाके की छानबीन शुरू की और आखिरकार कई घंटों की मेहनत के बाद एक झाड़ी से पर्स को बरामद कर लिया गया. सदर क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि "पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण पर्स सही सलामत वापस मिला. उसमें रखे सभी कीमती आभूषण सुरक्षित थे और परिवार को सौंप दिए गए."

वृंदावन में बंदरों की शरारत आम बात

यह कोई पहली घटना नहीं है जब वृंदावन में बंदरों ने श्रद्धालुओं को परेशान किया हो. इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बंदर यहां लोगों से चश्मा, मोबाइल, पर्स और यहां तक कि प्रसाद तक छीन लेते हैं.

सैमसंग S25 अल्ट्रा बनाम फ्रूटी की सौदेबाज़ी

मार्च 2025 में ऐसी ही एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक बंदर ने एक श्रद्धालु का महंगा स्मार्टफोन – सैमसंग S25 अल्ट्रा – छीन लिया था. उसे वापस लेने की कोशिश में लोग मैंगो ड्रिंक (फ्रूटी) के पैकेट ऊपर फेंकने लगे. वीडियो में दिखा कि जैसे ही एक फ्रूटी का पैकेट सही निशाने पर पहुंचा, बंदर ने फोन नीचे फेंक दिया और पैकेट को पकड़ लिया. यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

प्रशासन के लिए चिंता की बात

वृंदावन जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल पर लगातार हो रही ऐसी घटनाएं अब स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के लिए चुनौती बनती जा रही हैं. श्रद्धालु जहां दर्शन के लिए आते हैं, वहीं बंदरों की शरारतें कभी उनके लिए खतरा बन जाती हैं तो कभी हास्य का विषय.

calender
07 June 2025, 10:11 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag