ट्रूडो गए, भरोसा लौटा: PM मोदी को G-7 का न्योता, भारत-कनाडा रिश्तों में में दिखी ताजगी
नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के सत्ता में आते ही भारत के साथ सहयोग को प्राथमिकता दी गई, जिससे कनाडा में सक्रिय सिख उग्रवादियों के हौसले पस्त हो गए. पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो के उलट, कार्नी का रवैया संतुलित और व्यवहारिक है, जिससे भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की उम्मीद है.

शुक्रवार को भारत के लिए गौरव बढ़ाने वाली तीन महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. पहली, कश्मीर घाटी में कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत, दूसरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कनाडा में होने वाले G-7 सम्मेलन में आमंत्रण, और तीसरी, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच गहराते टकराव के चलते भारत समेत कई देशों के लिए नए अवसरों का खुलना.
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर की. यह केवल रेल यात्रा नहीं, बल्कि घाटी को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने का एक मजबूत कदम है. चिनाब नदी पर बना रेलवे पुल विश्व का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज है, जो एफिल टावर से भी ऊंचा है. यह पुल रियासी जिले की दो पहाड़ियों को जोड़ता है और 4314 फुट लंबा है. इससे भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह हर चुनौतीपूर्ण भूगोल में भी रेलवे बिछाने में सक्षम है.
G-7 से मिला न्योता, भारत-कनाडा रिश्तों में नई गर्माहट
दूसरी बड़ी खबर कनाडा के ऑटवा से आई, जहां 15-17 जून को होने वाले G-7 सम्मेलन में भारत को आमंत्रण भेजा गया है. 2018 से भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में. लेकिन अब नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के आने से माहौल बदला है. कार्नी ने भारत से सौहार्दपूर्ण संबंधों का वादा किया है. उन्होंने अनिता आनंद को विदेश मंत्री बनाया, जो भारतीय मूल की हैं. इससे भारत-कनाडा रिश्तों में नई ऊर्जा आई है.
ट्रंप बनाम मस्क: भारत को मिल सकता है आर्थिक मौका
तीसरी खबर अमेरिका से है, जहां एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यापारिक और राजनीतिक टकराव बढ़ गया है. मस्क ने ट्रंप की नीतियों से नाराज होकर टेस्ला की सब्सिडी रोकने पर प्रतिक्रिया स्वरूप स्पेसएक्स से सहयोग बंद कर दिया. उन्होंने ट्रंप को हटाने की मांग भी कर दी है. यह टकराव भारत के लिए अवसर बन सकता है, क्योंकि मस्क अपने निवेश अमेरिका से हटाकर अन्य देशों की ओर ले जा सकते हैं, जिसमें भारत भी प्रमुख है.


