न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंच पर बैठेंगे ये 5 प्लेयर्स, 'रो-को' की वापसी के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

आज रविवार 11 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला आज वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Sonee Srivastav

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज रविवार से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैदान पहली बार किसी पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, जो मैच को और खास बनाता है. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी? 

चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए पंत 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैच से पहले नेट्स में चोट लग गई. राइट साइड स्ट्रेन और इंटरनल ऑब्लिक मसल टियर की वजह से वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. पंत हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका सीरीज में भी ज्यादा मौके नहीं मिले थे. अब केएल राहुल ही विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. 

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ओपनिंग स्लॉट में जगह नहीं बना पाएंगे, क्योंकि रोहित और गिल की जोड़ी मजबूत है. प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी भी प्लेइंग-11 से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि टीम बैलेंस के लिए तीन पेसर और एक स्पिनर चुन सकती है. 

भारत की मजबूत बैटिंग

शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. ओपनिंग में रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी किसी भी अटैक को तोड़ सकती है. नंबर तीन पर विराट कोहली चेज मास्टर के रूप में मैदान पर उतरेंगे. चोट से उबरकर श्रेयस अय्यर नंबर चार पर खेलेंगे, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. 

केएल राहुल नंबर पांच पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर स्थिरता लाएंगे. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले से योगदान देंगे. पेस अटैक में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेजी से विकेट चटकाएंगे, जबकि कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर होंगे. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), निक केली, विल यंग, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, काइल जेमिसन, माइकल राई, आदित्य अशोक. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag