IND vs SA: मुल्लांपुर में कौन मारेगा बाजी? पिच से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड तक, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है.

मुल्लांपुर: भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़ के निकट मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर 1-0 की बढ़त बना ली है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज जीतकर सीरीज में मजबूत स्थिति बनाना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका बराबरी की कोशिश करेगा. यह मैदान पुरुषों का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होस्ट कर रहा है.
पिच का व्यवहार और मौसम की भूमिका
मुल्लांपुर की पिच बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां अच्छा उछाल मिलता है और तेज आउटफील्ड की वजह से रन बनाना आसान होता है. दिसंबर में ठंड और ओस का असर ज्यादा रहेगा, जिससे दूसरी पारी में गेंद गीली हो सकती है.
इससे चेज करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है. बता दें, आईपीएल में यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिली है, जबकि स्पिनरों को भी कुछ टर्न मिलता रहा है.
मैदान के आईपीएल आंकड़े (मैच - 11)
इस स्टेडियम ने आईपीएल में कई मैच देखे हैं. यहां कुछ मुख्य रिकॉर्ड्स इस प्रकार हैं:
- पहले बैटिंग करने पर जीत: 6 (लगभग 55%)
- चेज करने पर जीत: 5 (लगभग 45%)
- सबसे बड़ा स्कोर: 228/5
- सबसे छोटा स्कोर: 95
- औसत पहली पारी स्कोर: करीब 169
- रन रेट: लगभग 8.8 प्रति ओवर
ये आंकड़े दिखाते हैं कि पिच पर बड़े स्कोर बन सकते हैं, लेकिन कम स्कोर वाले रोमांचक मैच भी हुए हैं.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. भारत ने 19 में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच जीते. एक मैच बेनतीजा रहा. वहीं आज के मैच की बात करें तो बता दें, भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और आज वह इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी.
ओस और ठंड के कारण चेजिंग टीम को फायदा हो सकता है, लेकिन भारत की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वह बाजी मार सकती है. मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.


