score Card

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025: भारत 'ए' की शानदार जीत, सेमीफाइन का टिकट कंफर्म

ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में मंगलवार को भारत ए और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ए ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान पहले ही नॉकआउट में प्रवेश कर चुका है, इसलिए भारत की यह जीत बेहद अहम रही. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

स्पोर्ट्स: ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में मंगलवार को भारत ए और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ए ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान पहले ही नॉकआउट में प्रवेश कर चुका है, इसलिए भारत की यह जीत बेहद अहम रही. 

भारत की शानदार जीत

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रन बनाए. 

फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी

136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में प्रियांश आर्य 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे भी केवल 12 रन बनाकर पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए. नमन धीर ने कुछ तेज रन बनाए और 30 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन 9वें ओवर में उनका भी विकेट गिर गया.

हर्ष दुबे ने लगाया अर्धशतक

इसके बाद मैदान पर आए नेहाल वढेरा और हर्ष दुबे ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को प्रेशर से बाहर निकाला. उनकी साझेदारी ने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. दोनों के बीच 66 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. हर्ष दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया. 18वें ओवर में नेहाल वढेरा 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन हर्ष दुबे आखिर तक टिके रहे और भारत को जीत दिलाई. इस हार के साथ ही ओमान और यूएई की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

वसीम अली ने बनाए 54 रन

ओमान की पारी की बात करें, तो उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन वसीम अली ने बनाए. उन्होंने नाबाद 54 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ओमान को पहला झटका चौथे ओवर में लगा, जब हम्माद मिर्जा आउट हुए. 9वें ओवर में करण भी आउट हो गए. भारत की ओर से गुरजापनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

भारत ए की प्लेइंग इलेवन:

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, गुरजापनीत सिंह, विजयकुमार वैशाक, सुयश शर्मा.

ओमान की प्लेइंग इलेवन:

हम्माद मिर्जा, करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेड्रा.

calender
18 November 2025, 11:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag