ट्रंप का ग्रीनलैंड कार्ड: असहमति जताने वाले देशों को को पड़ा महंगा!

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से अपनी टैरिफ वाली बंदूक तान दी है और पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. ग्रीनलैंड खरीदने की पुरानी जिद अब एक धमाकेदार आर्थिक युद्ध में बदल गई है. ट्रंप का यह नया तीर वैश्विक बाजारों में तहलका मचा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

America Greenland Europe: ग्रीनलैंड पर कब्जे की योजना का विरोध करने वाले आठ देशों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाते हुए 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. ट्रंप के अनुसार डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स और फिनलैंड से अमेरिका को निर्यात होने वाले सभी सामानों पर यह शुल्क लगाया जाएगा और यदि ग्रीनलैंड की खरीद से जुड़ी डील पूरी नहीं होती है तो टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी किया जा सकता है. इस बीच ट्रंप की धमकियों के उलट कांग्रेस के एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क और ग्रीनलैंड को समर्थन का भरोसा दिलाने की कोशिश की है. प्रतिनिधिमंडल के नेता और डेलावेयर से डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस कून्स ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि डेनमार्क के लोग अमेरिकी लोगों में अपना विश्वास नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका डेनमार्क और नाटो के साथ मिलकर किए गए सभी प्रयासों का सम्मान करता है. कून्स ने साफ कहा कि ग्रीनलैंड को फिलहाल कोई सुरक्षा खतरा नहीं है, जबकि ट्रंप लगातार दावा करते रहे हैं कि चीन और रूस की नजर ग्रीनलैंड पर है और उसका अमेरिकी नियंत्रण में न होना अस्वीकार्य है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag