अमेरिका को ईरान की दो टूक, खामेनेई पर हमला को बताया युद्ध का ऐलान
ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि सर्वोच्च नेता पर हमला युद्ध माना जाएगा. राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन ने प्रतिबंधों को अमानवीय बताते हुए सख्त जवाब की बात कही.
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर तेज हो गया है. ईरान ने स्पष्ट किया है कि अगर उसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर किसी तरह का हमला हुआ, तो उसे सीधे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने सोशल मीडिया पर कहा कि ईरान किसी भी अनुचित हमले का कड़ा और निर्णायक जवाब देगा. उनके अनुसार, सर्वोच्च नेता को निशाना बनाना पूरे ईरानी राष्ट्र पर हमला करने जैसा होगा. उन्होंने देश की कमजोर आर्थिक स्थिति के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लंबे समय से लगाए गए प्रतिबंधों ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. राष्ट्रपति ने इन नीतियों को अमानवीय दबाव बताते हुए ईरान की सुरक्षा और सम्मान से समझौता न करने की बात दोहराई.


