मरियम नवाज की बहू ने पहना करोड़ों का सब्यसाची लहंगा, कंगाल पाकिस्तान में मचा बवाल

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पोते की शादी में दुल्हन ने भारतीय टॉप डिजाइनरों के शानदार लहंगे और जोड़े पहने. ये खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. कई लोग इसे पसंद कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं. डिजाइनरों के लहंगों का विवरण पाकिस्तान भारत संबंध और रोचक बनाएं

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के पोते और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ के बेटे जुनैद सफ़दर ने वरिष्ठ राजनेता शेख रोहैल असगर की पोती शंज़े अली रोहैल से लाहौर में शादी कर ली, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हो रही है. शादी से पहले शरीफ़ परिवार के जती उमरा आवास पर हुए मेहंदी समारोह में दुल्हन शंज़े अली रोहैल ने मशहूर भारतीय डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ हरे रंग का लहंगा पहना, जबकि निकाह के मुख्य समारोह में उन्होंने भारतीय डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी की लाल साड़ी पहनी. इस हाई-प्रोफाइल शादी में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक़ डार जैसे दिग्गज शामिल हुए. हालांकि, दुल्हन के भारतीय डिज़ाइनरों को चुनने पर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा, एचएसवाई, नोमी अंसारी, खदीजा शाह… लेकिन वे एक भारतीय डिजाइनर के साथ गए. वाह. वहीं दूसरे ने कहा, ‘बहुत ही औसत दर्जे का…’. इसके उलट, समर्थकों का कहना है कि फैशन सीमाओं से परे होता है और यह दुल्हन की निजी पसंद है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag