नितिन नवीन बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया सम्मानित
भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. नितिन नवीन ने निर्विरोध जीत दर्ज कर बीजेपी की कमान संभाल ली, जिसकी औपचारिक ताजपोशी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन नवीन ने निर्विरोध चुनाव जीतकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने से पहले नितिन नवीन ने दिल्ली के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की और इसके बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. मंच पर पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग अधिकारी के. लक्ष्मण ने निर्वाचन पत्र सौंपते हुए नितिन नवीन को औपचारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया.


