न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में इतिहास रचेंगे सूर्या! रोहित-विराट की लिस्ट में शामिल होने का मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे 5 टी20आई सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. वे रोहित और विराट के बाद तीसरे बल्लेबाज बनने के कगार पर हैं.

IND vs NZ: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बड़ा मुकाम छूने की कगार पर हैं. वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. उनसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. फिलहाल सूर्यकुमार के नाम 2788 रन दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.
टी20आई में भारत के टॉप स्कोरर
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं, जिनके नाम 4231 रन है. विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, 4188 रन के साथ. वहीं सूर्यकुमार यादव अभी 2788 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वे जल्द ही इस लिस्ट में और ऊपर जा सकते हैं.
कुल टी20 रनों में भी बड़ा लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव कुल टी20 क्रिकेट (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर) में 9000 रन पूरे करने से सिर्फ 25 रन दूर हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन के बाद वे यह मुकाम छूने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. उनके कुल टी20 रन 8975 हैं. यह उपलब्धि उनके करियर को और मजबूत बनाएगी.
फॉर्म में वापसी की जरूरत
रिकॉर्ड के अलावा सबसे जरूरी बात सूर्यकुमार की बल्लेबाजी फॉर्म है. पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हाल के चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 44 रन बनाए. 2025 में उन्होंने 21 टी20आई मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए, औसत 13.62 का रहा. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में टीम को उनकी पुरानी लय चाहिए. आईपीएल में उन्होंने अच्छा खेला था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन नहीं आए.
कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड
सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने अब तक कोई टी20आई सीरीज नहीं हारी है. वे टीम को मजबूत लय में रखना चाहते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले आखिरी तैयारी है. टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. तिलक वर्मा पहले तीन मैचों से बाहर हैं, उनकी जगह श्रेयस अय्यर आए हैं. वाशिंगटन सुंदर की चोट की जगह रवि बिश्नोई टीम में शामिल हुए. ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है.


