दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, ब्लैक ड्रेस में बिखेरा प्रेग्नेंसी ग्लो...बेबी बंप के साथ करवाया फोटोशूट

दूसरी बार मां बनने जा रहीं सोनम कपूर ने बेबी बंप के साथ अपना नया मैटरनिटी फोटोशूट शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ऑल ब्लैक आउटफिट, मिनिमल मेकअप और रॉयल अंदाज में नजर आ रहीं सोनम का प्रेग्नेंसी ग्लो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर एक बार फिर अपने शानदार अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं. दूसरी बार मां बनने की खबरों के बीच सोनम ने अपना लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. ब्लैक आउटफिट में उनका यह रॉयल और एलिगेंट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.

40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने को लेकर उत्साह

आपको बता दें कि सोनम कपूर 40 साल की उम्र में दूसरी बार मातृत्व का अनुभव करने जा रही हैं. इस खास दौर को वह पूरे आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ एंजॉय कर रही हैं. अपने नए फोटोशूट के जरिए सोनम ने यह साबित कर दिया है कि मैटरनिटी भी उतनी ही ग्रेसफुल और ग्लैमरस हो सकती है, जितना किसी रेड कार्पेट का लुक.

ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखा क्लासी अंदाज
शेयर की गई तस्वीरों में सोनम कपूर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी है, जिसके ऊपर उन्होंने एक स्टाइलिश ब्लैक ब्लेजर कैरी किया हुआ है. यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि सोनम के मैटरनिटी लुक को भी बेहद एलिगेंट बना रहा है.

मिनिमल मेकअप और नेचुरल ग्लो ने जीता दिल
अपने इस लुक को सोनम ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है. चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है, जो उनकी तस्वीरों को और भी खास बना रहा है. सोनम का यह सादा लेकिन प्रभावशाली मेकअप उनके आत्मविश्वास और नेचुरल ब्यूटी को खूबसूरती से उभारता है.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते किलर पोज
फोटोशूट के दौरान सोनम कपूर ने क्रॉप टॉप में अपना बेबी बंप बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने कैमरे के सामने कई किलर पोज दिए, जिनमें वह हर फ्रेम में गॉर्जियस नजर आ रही हैं. उनका यह ग्लैमरस और ग्रेसफुल अंदाज फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है.

स्टाइलिश एक्सेसरी ने बढ़ाया लुक का चार्म
अपने आउटफिट को और आकर्षक बनाने के लिए सोनम ने ब्लैक कलर का एक स्टाइलिश बैग कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक के साथ परफेक्टली मेल खा रहा है. एक्सेसरी का यह छोटा सा टच उनके फैशन सेंस को एक बार फिर साबित करता है.

“मम्मा का डे आउट” कैप्शन ने जीता दिल
सोनम कपूर ने अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मम्मा का डे आउट.” उनका यह प्यारा और सिंपल कैप्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेरों प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट
सोनम कपूर का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फैंस उनकी हर तस्वीर पर दिल वाले इमोजी और तारीफों की बौछार कर रहे हैं. एक बार फिर सोनम ने यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि मातृत्व के सफर में भी एक सच्ची स्टाइल क्वीन बनी हुई हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag