चीन में जुड़वा भाइयों ने जुड़वा बहनों से की शादी, मैरिज के वक्त एक और बड़ा सप्राइज आया सामने
चीन से एक ऐसी शादी की जानकारी सामने आई है, जहां जुड़वा भाइयों ने जुड़वा बहनों से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं, शादी के वक्त एक और खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया.

नई दिल्ली: चीन के अनहुई प्रांत में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी बातें आजकल हर जगह सुनाई दे रही हैं. यह शादी शुरू में सामान्य लग रही थी, लेकिन जैसे-जैसे समारोह आगे बढ़ा, मेहमानों के चेहरे पर आश्चर्य छा गया. यहां दो जुड़वां भाइयों ने दो जुड़वां बहनों से शादी की. इतना ही नहीं, शादी के दौरान एक और बड़ा सरप्राइज सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया.
वायरल हुई चारों की तस्वीर
यह घटना फुयांग शहर में हुई. शान नाम की जुड़वां बहनें और सोंग नाम के जुड़वां भाई, दोनों ही करीब बीस साल के हैं. इन चारों की शादी एक साथ हुई. तस्वीरों में देखने पर लगता है जैसे एक ही व्यक्ति को चार बार कॉपी कर दिया गया हो. सभी के चेहरे लगभग एक जैसे हैं. इस फोटो को ऑनलाइन लाखों-करोड़ों लोगों ने देखा. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रही है. लोग इसे 'चमत्कार' जैसा बता रहे हैं.
शादी के दिन खुला बड़ा राज
दूल्हा-दुल्हन को पहले से पता था कि वे जुड़वां हैं. लेकिन शादी के मौके पर दोनों परिवारों को एक नया झटका लगा. पता चला कि दोनों तरफ के चाचा भी जुड़वां हैं. यानी कुल चार जोड़े जुड़वां थे – दो दूल्हे, दो दुल्हनें और दोनों परिवारों के चाचा. आयोजकों ने इसे 'असली चमत्कार' कहा. मेहमान हैरान रह गए कि इतना बड़ा संयोग कैसे हो सकता है.
प्यार की शुरुआत कैसे हुई
दोनों परिवार सालों से एक-दूसरे को जानते थे. वे पास-पास रहते थे, लेकिन ज्यादा घनिष्ठ नहीं थे. साल 2022 में एक रिश्तेदार ने दोनों जुड़वां बहनों को जुड़वां भाइयों से मिलवाया. शुरू में दोनों बहनों को लगा कि वे अभी छोटे हैं, डेटिंग के लिए तैयार नहीं. लेकिन भाइयों ने लगातार कोशिश की.
धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों जोड़े कहते हैं कि भले ही दिखने में एक जैसे हों, लेकिन आदतें और व्यक्तित्व अलग हैं. इसलिए वे एक-दूसरे को आसानी से पहचान लेते हैं.
अब गिनीज रिकॉर्ड की तैयारी
जुड़वां भाई अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. शादी के बाद दोनों परिवार बहुत खुश हैं. वे सोच रहे हैं कि इस अनोखे परिवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलाई जाए. चार जुड़वां जोड़ों वाला परिवार दुनिया में बहुत दुर्लभ होगा. यह शादी न सिर्फ प्यार की मिसाल है, बल्कि संयोगों की भी अनोखी कहानी बन गई है.


