score Card

वॉशिंगटन की धमाकेदार पारी के दम पर भारत की 'सुंदर' जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज़ जारी है, जिसका तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है. अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज़ जारी है, जिसका तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है. अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

गेंदबाजों का कहर

आपको बता दें कि तीसरे  T-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिश और मिचेल ओवेन कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और जल्दी ही पवेलियन लौट गए. लेकिन टिम डेविड (74) और मार्कस स्टोइनिस (64) ने तूफानी पानी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि सीनियर तेज गेंदबाज बुमराह को आज कोई सफलता नहीं मिली.

 वॉशिंगटन की सुंदर पारी

वहीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा (25) और शुभमन गिल (15) ने तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों ही ओपनर छोटी-छोटी पारी खेलकर चलते बने. कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा व अक्षर पटेल भी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. वॉशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 49 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. जितेश शर्मा ने भी 22 रन की पारी खेलकर वॉशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ निभाया.

6 नवंबर को खेला जाएगा अगला मैच

अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज़ जीतने के लिहाज से चौथा मुकाबला काफी अहम रहेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें 6 नवंबर को होने वाले मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी. इस सीरीज से पहले वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीम ने मेहमानों को 2-1 से मात दी थी.

 

भारत की Playing-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया Playing-11: ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन व शॉन एबट।

calender
02 November 2025, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag