भारत ने पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 के फाइनल का फोटोशूट किया रद्द

भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों मुकाबले हाथ न मिलाने और भड़काऊ व्यवहार जैसे विवादों से घिरे रहे. फाइनल से पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ फोटोशूट से इनकार किया, जिससे खिताबी भिड़ंत और भी रोमांचक बन गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत ने लगातार अपराजित प्रदर्शन के साथ एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह मुकाबला 28 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान को दो बार हराया है और दोनों ही मैचों में भारतीय जीत अपेक्षाकृत आसान रही, लेकिन मैदान के बाहर विवादों ने इन मुकाबलों को सुर्खियों में ला दिया.

हाथ मिलाने से इनकार

पहला विवाद 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज मैच के बाद हुआ, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इस कदम से पाकिस्तान टीम में हलचल मच गई और कप्तान सलमान आगा ने विरोध स्वरूप मैच के बाद की प्रस्तुति का बहिष्कार किया. इसके बजाय, मुख्य कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का प्रतिनिधित्व किया.

विवाद तब और बढ़ा जब पाकिस्तान ने धमकी दी कि यदि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को अगले मैच में नहीं हटाया गया, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया और अपनी स्थिति पर कायम रही.

दूसरे सप्ताह में 21 सितंबर को हुए मुकाबले में भारत ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन मैदान पर और कुछ घटनाओं ने भी ध्यान खींचा. बीसीसीआई ने पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान के अर्धशतक पूरा करने के बाद विवादास्पद जश्न और हारिस रऊफ़ के खिलाफ भड़काऊ इशारों के लिए शिकायत दर्ज कराई. मैच अधिकारियों ने समीक्षा के बाद हारिस रऊफ़ पर आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के कारण मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया. फरहान को चेतावनी दी गई, लेकिन आर्थिक दंड से छूट मिली. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी 14 सितंबर की उनकी टिप्पणी के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना भुगतना पड़ा, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता जताई थी.

विवादास्पद ड्रामे में 27 सितंबर को नया मोड़

तीन हफ्तों से चल रहे इस विवादास्पद ड्रामे में 27 सितंबर को नया मोड़ आया, जब भारत ने पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 के फाइनल फ़ोटोशूट में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस कदम से रविवार को होने वाले फाइनल में रोमांच और बढ़ जाएगा. भारतीय टीम पिछले दो मुकाबलों की तरह इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल करने और खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.

calender
27 September 2025, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag