score Card

एडिलेड वनडे में बदले की तैयारी, रोहित-कोहली पर होगी भारत की जीत की उम्मीद

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट की हार झेलने के बाद अब भारतीय टीम एडिलेड में वापसी करना चाहेगी। फैन्स की उम्मीदें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Sports News: पहले वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था। फैन्स निराश हुए क्योंकि वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। अब एडिलेड ओवल में 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे सुबह 9 बजे भारतीय समयानुसार खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के लिए सीरीज में बने रहने का असली टेस्ट है। हार के बाद टीम पर दबाव जरूर है लेकिन खिलाड़ी जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेंगे।

दिग्गजों पर रहेगी निगाहें

पहले वनडे में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि रोहित शर्मा सिर्फ आठ रन ही बना पाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद पहली बार दोनों भारतीय टीम के लिए उतरे थे, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। एडिलेड वनडे दोनों के लिए खुद को साबित करने का मौका है। फैन्स को भरोसा है कि यह दोनों दिग्गज अब बड़ी पारी खेलेंगे। उनकी बल्लेबाजी इस मैच का नतीजा तय कर सकती है।

कप्तान शुभमन का मुश्किल फैसला

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं। पहले वनडे से बाहर रहे कुलदीप यादव को इस बार मौका मिल सकता है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने कुलदीप को बाहर रखने पर सवाल उठाए थे। यदि कुलदीप खेलते हैं तो वॉशिंगटन सुंदर या नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। संभावना ज्यादा है कि सुंदर को जगह छोड़नी पड़े। कप्तान गिल के फैसले टीम की किस्मत तय करेंगे।

कुलदीप की होगी असली परीक्षा

कुलदीप यादव की वापसी से भारत की गेंदबाजी में नई धार आ सकती है। मिडिल ओवरों में विकेट निकालने में वह माहिर माने जाते हैं। पहले वनडे में भारत का अटैक कुछ कमजोर दिखा था। कुलदीप की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ सकता है। एडिलेड की पिच उनकी गेंदबाजी को सूट कर सकती है। फैन्स भी इस मैच में कुलदीप को देखने को लेकर उत्साहित हैं। यह मौका उनके लिए खुद को साबित करने का सबसे सही समय है।

ऑस्ट्रेलिया भी करेगा बदलाव

मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में कम से कम दो बड़े बदलाव करेगा। स्पिनर एडम जाम्पा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी इस मैच में वापसी करेंगे। ये दोनों पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे। कैरी के आने से या तो जोश फिलिप या मैथ्यू रेनशॉ बाहर होंगे। जाम्पा की वापसी से मैथ्यू कुह्नमैन को बाहर बैठना पड़ेगा। इन बदलावों से ऑस्ट्रेलिया की टीम और मजबूत होगी। मेजबान टीम का लक्ष्य सीरीज को जल्दी जीत लेना है।

चोटों से बदली ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया को चोटों का भी सामना करना पड़ा है। बेन ड्वारशुइस पिंडली की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके बावजूद टीम के पास मजबूत विकल्प मौजूद हैं। जाम्पा और कैरी जैसे खिलाड़ियों की वापसी से अनुभव बढ़ेगा। भारत के गेंदबाजों को अब और सटीक रणनीति बनानी होगी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन-अप पहले से ही मजबूत है और घरेलू हालात में और खतरनाक हो सकती है। भारत को शुरुआत से ही दबाव बनाना होगा।

फैन्स को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

एडिलेड का मैच दोनों देशों के फैन्स के लिए खास है। यह मुकाबला तय करेगा कि सीरीज किस दिशा में जाएगी। अगर भारत जीतता है तो सीरीज आखिरी मैच तक जिंदा रहेगी। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो ट्रॉफी उसी की हो जाएगी। इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। भारतीय फैन्स को रोहित और कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया जाम्पा और कैरी की वापसी से और मजबूत होगा। मुकाबला हाई-वोल्टेज होने वाला है।

calender
22 October 2025, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag