score Card

चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत के लिए खतरे की घंटी है ये टीम, अब तक नहीं मिली जीत

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. 2 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है. हालांकि यह मैच महज औपचारिकता होगा, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन इस मैच की अहमियत इस बात से है कि जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप में टॉप पर रहेगी, जिससे सेमीफाइनल में उन्हें अपेक्षाकृत कमजोर प्रतिद्वंदी मिल सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने पहले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड ने भी अंतिम-4 में जगह बना ली है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना

भारतीय टीम अब 2 मार्च को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. हालांकि यह मैच महज औपचारिकता होगा, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन इस मैच की अहमियत इस बात से है कि जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप में टॉप पर रहेगी, जिससे सेमीफाइनल में उन्हें अपेक्षाकृत कमजोर प्रतिद्वंदी मिल सकता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता भारत

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड परेशानी खड़ी कर सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने अब तक न्यूजीलैंड को कभी नहीं हराया है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ है, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी. इस बार भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बदलने के इरादे से उतरेगी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड: संभावित स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल यंग, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, विल ओ’रोर्के.

calender
01 March 2025, 08:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag