score Card

नवी मुंबई में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है.

महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज

यह मुकाबला रोमांच और रिकॉर्ड से भरपूर रहा. खास बात यह रही कि भारत ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज (339 रन) पूरा किया. इससे पहले 330 रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए. उनकी ओर से फोएबे लिचफील्ड ने शानदार 119 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि एलिसे पैरी ने 77 रन जोड़े. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में वापसी की. 

अमनजोत कौर ने लिचफील्ड का अहम विकेट लेकर साझेदारी तोड़ी. इसके बाद एश्ले गार्डनर ने 63 रन की तेज पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा. भारत की ओर से श्री चरण और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत, क्रांति गौड़ और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली.

भारत की जीत की नायिका बनीं जेमिमा रोड्रिग्ज

339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही. ओपनर शैफाली वर्मा केवल 10 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि स्मृति मंधाना 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटीं. शुरुआती झटकों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की मजबूत साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर ला दिया.

हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन जेमिमा ने अपनी पारी को शतक में बदला और अंत तक टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने 127 रन की नाबाद मैच-विनिंग पारी खेली, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक रही. दीप्ति शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि ऋचा घोष ने अंत में तेज 27 रन बनाकर टीम को 48.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

इस शानदार जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. यह न सिर्फ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का तीसरा फाइनल है, बल्कि अब तक का सबसे बड़ा रन चेज भी. टीम इंडिया अब 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और पूरी दुनिया की निगाहें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर टिकी होंगी.

calender
30 October 2025, 10:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag