score Card

'बाबर आजम की अंग्रेजी बनी रुकावट? हर्षल गिब्स ने कह दी बड़ी बात!'

साउथ अफ्रीका के दिग्गज हर्षल गिब्स ने बाबर आजम की अंग्रेजी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. उनका कहना है कि खराब अंग्रेजी के कारण बाबर कोचिंग स्टाफ से सही तरीके से बात नहीं कर पाते. इस बीच, बाबर का हालिया फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है. क्या चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आलोचकों को जवाब दे पाएंगे? पूरी खबर पढ़ें और जानें पूरा मामला!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Babar Azam: क्रिकेट मैदान पर जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम इन दिनों एक अलग वजह से चर्चा में हैं. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनका कहना है कि बाबर की खराब अंग्रेजी उनकी कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत में रुकावट बनती है.

हर्षल गिब्स ने क्या कहा?

हर्षल गिब्स ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि बाबर आजम की अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई बार संवाद में दिक्कत होती है. खासकर कोचिंग स्टाफ के साथ उनकी बातचीत में यह बड़ी बाधा बन जाती है. हर्षल गिब्स पहले कराची किंग्स के साथ काम कर चुके हैं, जहां बाबर आजम भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि तब से लेकर अब तक बाबर आजम के खेलने के तरीके में बहुत बदलाव नहीं आया है. वह अब भी उसी अंदाज में खेल रहे हैं.

बाबर आजम का प्रदर्शन चिंता का विषय?

इस समय बाबर आजम का प्रदर्शन भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुई ट्राय-सीरीज में बाबर बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या बाबर आजम अपनी फॉर्म में वापसी कर पाएंगे? पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर का बल्ला फिर से गरजेगा.

सोशल मीडिया पर बहस तेज

हर्षल गिब्स के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोग इस बात से सहमत हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषा का ज्ञान महत्वपूर्ण होता है, जबकि कुछ फैंस का कहना है कि क्रिकेट खेल से खेला जाता है, न कि भाषा से. ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लोग लगातार इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं.

क्या बाबर को अपनी अंग्रेजी सुधारनी चाहिए?

यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर की अंग्रेजी को लेकर मजाक बना हो. इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को इंटरव्यू के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, कई पूर्व दिग्गज मानते हैं कि भाषा एक व्यक्तिगत चीज है और यह क्रिकेट में सफलता का पैमाना नहीं हो सकता.

चैंपियंस ट्रॉफी में होगा असली टेस्

अब सवाल यह है कि बाबर आजम अपनी आलोचनाओं को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं? फैंस को उम्मीद है कि उनका फॉर्म जल्द ही वापस आएगा और वह अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब देंगे.

calender
15 February 2025, 10:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag