score Card

जोश हेजलवुड का सुपरहीरो जैसा कमबैक... तैयार है RCB को IPL 2025 चैंपियन बनाने को!

RCB के लिए बड़ी खुशखबरी है. जोश हेजलवुड चोट से ठीक होकर वापसी कर गए हैं और अब टीम की ताकत दोगुनी हो गई है. प्लेऑफ से पहले यह कदम टीम के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा. जानिए कैसे हेजलवुड की वापसी से RCB का मैचों में धमाल होने वाला है और क्या है उनके आगे के मुकाबलों का हाल!

Aprajita
Edited By: Aprajita

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए खुशखबरी है. टीम का एक अहम खिलाड़ी, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, चोट से उबरकर वापस आ गया है. उनकी वापसी से RCB के कैंप में खुशी की लहर दौड़ गई है और अब टीम पूरी तैयारी के साथ प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है.

जोश हेजलवुड की वापसी से बढ़ा RCB का आत्मविश्वास

जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अब तक RCB के लिए 10 मैच खेले हैं और 18 विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी है. चोट की वजह से वह कुछ दिनों के लिए बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर टीम में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनकी एंट्री सुपरहीरो की तरह दिखाई गई है. वीडियो में हेजलवुड ने कहा, “सब कुछ ठीक है, अब गेंदबाजी फिर से शुरू करने का इंतजार है.” यह वीडियो RCB के फैंस के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है.

टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें और आखिरी मुकाबला

आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है लेकिन अब भी आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना बाकी है. यह मैच टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे टॉप-2 में फिनिश करना चाहते हैं. टॉप-2 में आने से टीम को फाइनल तक पहुंचने के दो मौके मिलते हैं, जो उनकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ा देता है.

मुकाबले की कड़ी टक्कर, हर मैच में है जीत जरूरी

आरसीबी को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 42 रन की हार झेलनी पड़ी थी, जिससे दबाव थोड़ा बढ़ गया है. पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजों पर भी आरसीबी की किस्मत टिकी है. अगर पंजाब मुंबई को हराता है, तो आरसीबी के टॉप-2 में पहुंचने के अच्छे मौके हैं. हालांकि अगर दोनों अपनी आखिरी लीग मैच हार गए, तो आरसीबी को एलिमिनेटर मैच खेलने पर मजबूर होना पड़ेगा.

जोश हेजलवुड का बड़ा रोल

हेजलवुड की वापसी से RCB के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है. 34 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने चोट से उबरने के लिए ब्रिस्बेन में प्रशिक्षण लिया था और अब पूरी ताकत के साथ वापस लौटे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है, इसलिए उनकी वापसी से RCB की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

जोश हेजलवुड की वापसी ने RCB के प्लेऑफ सपनों को नई जान दी है. टीम का आखिरी मुकाबला बेहद अहम है और हर कोई चाहता है कि RCB इस बार पहली बार IPL का खिताब अपने नाम करे. देखना होगा कि यह सुपरहीरो अपनी गेंदबाजी से RCB को कितनी जीत दिलाता है.

Topics

calender
25 May 2025, 12:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag