score Card

केएल राहुल ने साफ किया बल्लेबाजी क्रम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 5 पर नहीं उतरेंगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे. मैच में अपनी बल्लेबाजी को लेकर राहुल ने प्रतिक्रिया दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे. नियमित कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण राहुल को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

बल्लेबाजी को लेकर राहुल की प्रतिक्रिया 

रांची के जेएससीए स्टेडियम में श्रृंखला के पहले मुकाबले से एक दिन पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी भूमिका को लेकर भी स्पष्टता दी. उन्होंने साफ कहा कि वे छठे क्रम पर ही खेलते रहेंगे. वही स्थान जहां वे इस साल की शुरुआत में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

साल 2024 में राहुल ने अब तक 11 में से 10 मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 40.50 की औसत और 94.18 के स्ट्राइक रेट से 243 रन जोड़े हैं. हालांकि पांचवें क्रम पर उनका रिकॉर्ड अधिक प्रभावशाली रहा है, फिर भी टीम प्रबंधन उन्हें फिनिशर की जिम्मेदारी देना चाहता है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी प्लेइंग इलेवन को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन उनका बल्लेबाजी क्रम तय है.

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी तक अंतिम ग्यारह तय नहीं है, लेकिन मैं छठे नंबर पर ही उतरूंगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से मैं इसी भूमिका में खेल रहा हूं. हमारे पास जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं. हम सभी विकल्पों को देखकर फैसला करेंगे कि टीम के लिए सबसे अच्छा संयोजन क्या होगा.

दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पर क्या बोले राहुल?

टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिली 2-0 की करारी हार को लेकर भी राहुल ने खुलकर बात की. हालिया समय में भारतीय बल्लेबाज स्पिन का सामना करने में संघर्ष करते दिखे हैं, जिसे उन्होंने टीम की कमजोरी के रूप में स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यह समझ नहीं आ रहा कि वे किस हिस्से में चूक रहे हैं, इसलिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से सलाह लेने की योजना बनाई जा रही है.

राहुल ने कहा कि पिछली कुछ सीरीज में हम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसे लेकर टीम में सभी जागरूक हैं. भारत हमेशा से स्पिन खेलने में मजबूत रहा है, लेकिन हाल में हम अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेले. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने सीनियर्स और पूर्व खिलाड़ियों से सीख लें. उनके अनुभव से हमें काफी मदद मिल सकती है.

वनडे सीरीज भारत के लिए न सिर्फ नई शुरुआत करने का मौका है बल्कि हालिया आलोचनाओं का जवाब देने का अवसर भी. कप्तान राहुल और टीम किस तरह वापसी करती है, इस पर सबकी नजरें टिकी होंगी.

calender
29 November 2025, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag