score Card

अगस्त में नहीं दिखेगा विराट-रोहित का जलवा? भारत-बांग्लादेश सीरीज पर सस्पेंस बरकरार, BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अगस्त में बांग्लादेश दौरे के दौरान दोनों के फिर से नीली जर्सी में नजर आने की उम्मीद थी, लेकिन BCCI को अब तक भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है, जिससे उनका कमबैक फिलहाल टल सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Virat Kohli Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगली अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. टेस्ट क्रिकेट से मई में अचानक संन्यास लेने और पिछले साल T20I से विदाई के बाद अब इन दोनों सितारों की भारत के लिए अगली पारी का इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद थी कि अगस्त में बांग्लादेश दौरे के दौरान वे टीम में वापसी करेंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अभी तक भारत सरकार से जरूरी मंजूरी नहीं मिली है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अप्रैल में इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया था, जिसमें तीन वनडे और तीन T20 मुकाबले शामिल हैं. लेकिन अब BCCI की ओर से दौरे को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिससे दोनों दिग्गजों की वापसी पर सवाल उठ गए हैं.

बांग्लादेश दौरे पर संशय बरकरार

BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित बोर्ड मीटिंग के बाद जानकारी दी कि BCCI से बातचीत सकारात्मक रही है, लेकिन भारत सरकार की मंजूरी अभी बाकी है. उन्होंने कहा, "मैं पहले ही BCCI से बात कर चुका हूं. चर्चा सकारात्मक रही है. हम आशान्वित हैं. दौरा अगले महीने प्रस्तावित है, लेकिन वे अभी कुछ सरकारी स्वीकृतियों का इंतजार कर रहे हैं."

BCCI यदि समय पर अनुमति प्राप्त नहीं कर पाता, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक टल सकती है. उस दौरे में टीम इंडिया तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी.

तीनों फॉर्मेट्स के लिए अलग-अलग कप्तान

BCCI पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी बरकरार रखेंगे. ऐसे में यह पहली बार होगा जब भारत के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और T20I के लिए अलग-अलग कप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह भी उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विराट और रोहित का सम्मान कर सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि यह उनका अंतिम ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है.

बांग्लादेश बोर्ड को अब भी उम्मीद

हालांकि, BCB अभी भी इस दौरे को लेकर आशान्वित है. अमीनुल इस्लाम ने कहा कि अगर अगस्त में दौरा नहीं हो पाता, तो भारत अगली उपलब्ध विंडो में बांग्लादेश का दौरा करेगा. बातचीत अभी भी जारी है. अगर किसी कारण से वे अगस्त में नहीं आ सके, तो वे अगली विंडो में आएंगे. हम अब भी इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक हैं. इतना ही कह सकता हूं कि BCCI ने अब तक काफी पेशेवर और सहयोगी रवैया अपनाया है.

प्रस्तावित कार्यक्रम

  • ODI मैच: 17, 20 और 23 अगस्त

  • T20I मैच: 26, 29 और 31 अगस्त

  • स्थान: मीरपुर और चटगांव, बांग्लादेश

calender
01 July 2025, 03:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag