score Card

IPL 2025 फाइनल: केआरके ने की भविष्यवाणी, क्या फिर चूकेगी विराट की RCB?

बॉलीवुड एनालिस्ट और अभिनेता केआरके सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं और अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हैं. अब उन्होंने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी साझा की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. यह मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी का नहीं, बल्कि इतिहास रचने का भी है, क्योंकि दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं. ऐसे में फैंस की नजरें दोनों टीमों पर टिकी हुई हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की भविष्यवाणियाँ भी हो रही हैं.

केआरके की भविष्यवाणी

बॉलीवुड एक्टर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी कमाल आर. खान (केआरके) ने भी फाइनल को लेकर अपनी भविष्यवाणी साझा की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भले ही दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो, लेकिन फाइनल का दबाव कुछ और ही होता है.

केआरके ने लिखा कि RCB को इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में हार मिली है, जिससे लगता है कि टीम दबाव में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देती. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही KKR को 2024 में खिताब जिता चुके हैं. ऐसे में पंजाब के पास बढ़त हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे अनुसार RCB की जीत की संभावना 49% है, जबकि पंजाब किंग्स की 51%.

उन्होंने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए बताया कि पंजाब फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा और अगर वह टीम को खिताब जिताते हैं, तो उनकी मार्केट वैल्यू 40 करोड़ तक पहुंच सकती है.

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

केआरके की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक फैन ने लिखा कि दोनों टीमों ने जबर्दस्त खेला है. अब किस्मत किसका साथ देती है, देखना दिलचस्प होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि केआरके को तो बस बोलना है, पर फाइनल कुछ भी साबित कर सकता है. 

calender
03 June 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag