मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में गई नानी और मामा की जान
Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर के नानी और मामा की सड़क हादसे में जान चली गई. यह घटना चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ, जहां उनकी स्कूटी और एक ब्रेजा कार के बीच जोरदार टक्कर हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह और उनकी नानी सावित्री देवी स्कूटी पर सवार होकर महेंद्रगढ़ बाइपास रोड से जा रहे थे. तभी एक ब्रेजा कार ने तेज गति से गलत दिशा से आकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी कार चालक फरार
दुर्घटना के बाद ब्रेजा कार का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, और पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत वह घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मनु भाकर के परिवार में शोक का माहौल
मनु भाकर के मामा, युद्धवीर सिंह, रोडवेज में चालक थे और उनकी नानी भी खेलों में सक्रिय रही थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते थे. मनु और उनके परिवार के लिए यह हादसा एक गहरे शोक का कारण बन गया.
नानी से था खास लगाव
मनु भाकर अपनी नानी और मामा से बेहद प्यार करती थीं और वह पदक जीतकर भारत लौटने के बाद उनके घर भी गई थीं. मनु की नानी ने खुद बताया था कि मनु को उनकी बनाई बाजरे और मक्के की रोटी बहुत पसंद थी.


