ISRO को बधाई, महाकुंभ की प्रशंसा और संविधान सभा को नमन, 2025 की पहली 'मन की बात' में PM मोदी की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 की पहली 'मन की बात' में इसरो की स्पेस डॉकिंग और पिक्सेल के 'फायर-फ्लाई' सैटेलाइट लॉन्च की ऐतिहासिक उपलब्धियों को सराहा. उन्होंने महाकुंभ को विविधता में एकता का प्रतीक बताया और गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सभा के सदस्यों को नमन भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया, जो कि 118वां एपिसोड था. यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के कारण आखिरी रविवार की बजाय पहले ही आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ, इसरो की उपलब्धियों, मतदाता दिवस, और गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर बात की. 

इसरो की ऐतिहासिक उपलब्धियां

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 2025 की शुरुआत में अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है. हमारे वैज्ञानिकों ने पहली बार स्पेस डॉकिंग कराई है. यह तकनीक अंतरिक्ष में सप्लाई भेजने और क्रू मिशन के लिए अहम है. भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. मैं इसरो और वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं."

पिक्सेल का फायर-फ्लाई सैटेलाइट लॉन्च

पीएम मोदी ने भारतीय स्पेस स्टार्टअप पिक्सेल की उपलब्धि को सराहा. उन्होंने कहा कि पिक्सेल ने दुनिया का पहला हाइपर-स्पेक्ट्रल सैटेलाइट कांस्टेलेशन 'फायर-फ्लाई' सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है. 

स्पेस मैन्युफैक्चरिंग पर प्रगति

उन्होंने आईआईटी मद्रास के 'एक्सटेम' केंद्र की तारीफ करते हुए बताया कि यह केंद्र अंतरिक्ष में 3डी प्रिंटिंग और मेटल फोम्स जैसी तकनीकों पर काम कर रहा है. यह भारत के गगनयान मिशन और भविष्य के स्पेस स्टेशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. 

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस बहुत खास है क्योंकि भारतीय संविधान के 75 साल पूरे हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें यह पवित्र संविधान दिया. 

मतदाता दिवस पर विचार

25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले कई सालों में हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक और सशक्त बनाया है. यह हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. 

महाकुंभ का ऐतिहासिक महत्व

पीएम मोदी ने महाकुंभ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कुंभ भारत की विविधता में एकता का प्रतीक है. संगम पर जुटने वाला जनसैलाब, समरसता का संदेश देता है. यहां कोई जातिवाद या भेदभाव नहीं है. यह परंपरा भारत के सांस्कृतिक मूल्यों को जोड़ती है.

असम की कहानी: इंसानों और जानवरों की दोस्ती

पीएम मोदी ने असम के नौगांव में इंसानों और जानवरों की दोस्ती का एक उदाहरण शेयर किया. उन्होंने कहा कि जानवर प्यार की भाषा को समझते हैं. असम में एक हाथी और इंसानों के बीच का रिश्ता अद्भुत है, जो हमें प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व का संदेश देता है. 

calender
19 January 2025, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो