मैरी कॉम का जूनियर बॉक्सर से था अफेयर! पूर्व पति ने खोला राज, व्हाट्सएप चैट के सबूत का किया दावा

भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज एमसी मैरी कॉम पर उनके पूर्व पति ने बहुत बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि मैरी कॉम का जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज एमसी मैरी कॉम इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम पर उनके पूर्व पति करुंग ऑनलर जिन्हें ऑनलर के नाम से भी जाना जाता है इनपर शादी के बाद अफेयर चलाने के गंभीर आरोप लगाए है. ये खुलासा तब हुआ जब मैरी कॉम ने खुद पूर्व पति पर करोड़ों की धोखाधड़ी और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था.

पूर्व पति ने लगाए अफेयर के आरोप

करुंग ऑनलर ने न्यूज एजेंसी IANS को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि मैरी कॉम का 2013 में एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था. इस बात को लेकर दोनों परिवारों में काफी विवाद हुआ था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया. ऑनलर ने आगे कहा कि 2017 से मैरी कॉम 'मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी' में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ संबंध में थी.

उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस संबंध के व्हाट्सएप मैसेज और उस व्यक्ति का नाम सबूत के रूप में मौजूद है. ऑनलर ने कहा, "मैं अब तक चुप रहा, लेकिन अब जब मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं तो मुझे बोलना पड़ रहा है."

मैरी कॉम के आरोपों से हुई विवाद की शुरुआत 

यह सनसनीखेज खुलासा मैरी कॉम के एक टीवी शो में दिए बयान के बाद आया है. मैरी कॉम ने कहा था कि उनके पूर्व पति ने उनकी कमाई से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलर ने बिना उनकी जानकारी के उनके नाम पर लोन लिया, संपत्ति गिरवी रखी और कुछ जमीन अपने नाम करा ली.

मैरी कॉम का कहना था कि उनका पूरा घर उनकी कमाई से चलता था और पूर्व पति एक रुपया भी नहीं कमाते थे. इस वजह से उनका तलाक 2023 में हो गया था.

ऑनलर का पलटवार

ऑनलर ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें "यूज एंड थ्रो" की तरह इस्तेमाल करके बाहर कर दिया. ऑनलर का दावा है कि मैरी कॉम की बॉक्सिंग एकेडमी बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उन्होंने चुनौती दी कि अगर मैरी कॉम के पास उनके खिलाफ कोई सबूत है तो उनके बैंक अकाउंट चेक करवा लें. ऑनलर ने कहा, "अगर मैंने करोड़ों चुराए है तो सबूत दिखाएं, कागजात सामने लाएं."

तलाक के बाद बढ़ता विवाद

मैरी कॉम और करुंग ऑनलर की शादी 2005 में हुई थी और उनके चार बच्चे हैं. 2023 में तलाक के बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. मैरी कॉम ने अपने संघर्ष भरे जीवन में कई चुनौतियां झेली है, लेकिन यह निजी विवाद उनके लिए नया मोड़ लेकर आया है. फिलहाल दोनों पक्षों के दावे आमने-सामने हैं और सचाई का फैसला समय ही करेगा. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag