score Card

PCB पर भड़के मोहम्मद रिजवान: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं किए साइन, डिमोशन से हुए नाराज

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें कैटेगरी A से गिराकर B में डाल दिया गया. उनका कहना है कि सीनियर प्लेयर्स को फिर से कैटेगरी A मिले और कप्तानों के लिए कॉन्ट्रैक्ट की अवधि साफ-साफ बताई जाए. रिजवान का गुस्सा हाल ही में ODI कप्तानी छीने जाने से शुरू हुआ है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में एक और विवाद खड़ा हो गया है. टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पेश किया गया नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इंकार कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, रिजवान को हाल ही में कैटेगरी A से घटाकर कैटेगरी B में रखा गया था, जिससे वे बेहद नाखुश हैं.

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 खिलाड़ियों में से केवल मोहम्मद रिजवान ही ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. PCB ने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट संरचना में बड़ा बदलाव करते हुए एलीट कैटेगरी A को पूरी तरह खत्म कर दिया, जो पहले सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान के लिए आरक्षित थी.

 कैटेगरी में बदलाव से क्यों भड़के रिजवान

PCB के इस निर्णय को बोर्ड की टीम के प्रदर्शन से असंतोष का संकेत माना जा रहा है. नए ढांचे के तहत 10 खिलाड़ियों, जिनमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और रिजवान शामिल हैं, को कैटेगरी B में रखा गया है. हालांकि, रिजवान ने बोर्ड को स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया जाता, वह कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी नाराजगी का मुख्य कारण कैटेगरी में बदलाव और हाल ही में ODI कप्तानी से हटाया जाना है. रिजवान की मांग है सीनियर खिलाड़ियों के लिए एक अलग श्रेणी हो. रिजवान ने साप-साफ PCB से मांग की है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए कैटेगरी A को फिर से बहाल किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जिसे भी कप्तान बनाया जाए, उसे स्पष्ट कार्यकाल और बिना किसी हस्तक्षेप के पूर्ण अधिकार मिले ताकि वह अपनी योजनाओं को स्वतंत्र रूप से लागू कर सके.

33 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी निरंतरता और जुझारूपन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान टीम के लिए सभी प्रारूपों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि, वे दिसंबर 2024 से T20I टीम से बाहर हैं और उनकी ODI कप्तानी से बर्खास्तगी ने कई प्रशंसकों को चौंका दिया. उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी को वनडे कप्तान बनाया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बढ़ा अस्थिरता का माहौल

रिजवान और PCB के बीच यह टकराव पाकिस्तान क्रिकेट में जारी नेतृत्व और चयन विवादों को और गहरा कर रहा है. हाल के महीनों में कप्तानी और चयन से जुड़ी अनिश्चितता ने खिलाड़ियों, प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है.

calender
29 October 2025, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag