MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया, टेबल में मारी टॉप पर छलांग
मुंबई इंडियंस ने 13 साल बाद राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर हराने में सफलता हासिल की है. इस बड़ी जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है. दूसरी ओर, इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब समाप्त हो गई हैं.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में एक शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मुंबई ने 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, इस हार के साथ राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
रोहित शर्मा और रिकल्टन की शानदार शुरुआत
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन मुंबई की बल्लेबाज़ी के सामने उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ. ओपनर रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने मिलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. रोहित ने 36 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन जोड़कर स्कोर को 217 तक पहुंचाया.
राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम की आधी बल्लेबाज़ी पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गई. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी इस बार बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि यशस्वी जयसवाल केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
मुंबई के गेंदबाज़ों का दबदबा
मुंबई के गेंदबाज़ों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा. कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं मिलीं. दीपक चाहर और कप्तान हार्दिक पांड्या को भी एक-एक विकेट मिला. राजस्थान की पूरी टीम सिर्फ 16.1 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
अब मुंबई इंडियंस ने 11 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की दिशा मजबूत कर ली है. नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से मुंबई फिलहाल आरसीबी से आगे रहते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर है.


