WPL Final: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई ने बनाए 149 रन, दिल्ली को मिला 150 रनों का लक्ष्य
WPL Final: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 150 रनों का लक्ष्य दिया है. मैच में मुंबई की ओर से हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेसी. उन्होंने 66 रनों की कप्तानी पारी खेली. दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में मारिजेन कैप्प और जेस जोनासन ने 2-2 विकेट लेकर टीम की गेंदबाजी को मजबूत किया.

महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 66 रन बनाए. इसके अलावा नैट सीवर ब्रंट ने 28 गेंदों में 30 रन की पारी खेली.
दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में मारिजेन कैप्प और जेस जोनासन ने 2-2 विकेट लेकर टीम की गेंदबाजी को मजबूत किया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 149 रन का लक्ष्य मिला है.