भारत की जीती एशिया कप ट्रॉफी ACC ऑफिस में बंद, मोहसिन बोले- 'ट्रॉफी ह‍िलाना भी मत'

भारत द्वारा जीती गई एशिया कप ट्रॉफी अभी भी दुबई के ACC दफ्तर में बंद है, क्योंकि टीम इंडिया ने इसे मोहसिन नकवी से लेने से इंकार किया था. BCCI ने इस मामले को ICC में उठाने की तैयारी कर ली है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत द्वारा जीती गई एशिया कप 2025 की ट्रॉफी एक बार फिर विवादों में है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को लेकर नया फरमान सुना दिया है.

भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार

28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. लेकिन भारतीय टीम ने ट्रॉफी सीधे नकवी से लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद नकवी प्रेजेंटेशन सेरेमनी से ही ट्रॉफी उठाकर ले गए. तभी से यह ट्रॉफी दुबई स्थित ACC दफ्तर में बंद है.

नकवी के कड़े निर्देश

रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने साफ आदेश दिया है कि ट्रॉफी को उनकी अनुमति और उपस्थिति के बिना न तो हिलाया जाए और न ही सौंपा जाए. उनका कहना है कि जब भी यह ट्रॉफी दी जाएगी, वह खुद व्यक्तिगत रूप से इसे भारतीय टीम या BCCI को सौंपेंगे.

भारत-पाक तनाव का असर

एशिया कप के दौरान भी भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी. खिलाड़ियों ने मैदान पर एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. इसी दौरान नकवी ने सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयान भी दिए. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और भी तनाव बढ़ा है, जिसका असर खेल पर साफ दिख रहा है.

BCCI की नाराज़गी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नकवी के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि नकवी के पास अधिकार नहीं था कि वह ट्रॉफी व्यक्तिगत तौर पर अपने पास रखें. ट्रॉफी सीधे BCCI को सौंपी जानी चाहिए थी क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान रहा.

ICC में उठेगा मामला

BCCI अब अगले महीने होने वाली ICC की बैठक में यह मुद्दा उठाने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि नकवी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. यहां तक कि उन पर ICC निदेशक पद से हटाए जाने का खतरा भी मंडरा रहा है.

आगे क्या होगा?

क्रिकेट गलियारों में अब चर्चा है कि इस विवाद का अंजाम क्या होगा. क्या ACC और ICC मिलकर नकवी को फटकार लगाएंगे या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके बचाव में उतरेगा? इतना तय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने एशिया कप की जीत की चमक को भी विवादों के साए में ढक दिया है.

calender
10 October 2025, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag