PAK vs AFG: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन के बड़े अंतर से दी मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 142 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी टीम महज 59 रनों पर ढेर हो गई.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

PAK vs AFG 1st ODI: पाकिस्तान ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 142 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी टीम महज 59 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.

हारिस राऊफ ने 6.2 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 9 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. वहीं नसीम शाह और शादाब खान को 1 सफलता मिली.

बता दें कि अफगान टीम के सामने मुकाबला जीतने के लिए 202 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी अफगान टीम 19.2 ओवर में महज 59 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 18 रनों की पारी खेली. वहीं इसके अलावा अफगानिस्तान के शेष 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाने में असफल रहे.

पाकिस्तान ने दिया था 202 रनों का लक्ष्य -

वहीं इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 47.1 ओवर में 201 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम उल हक ने सबसे अधिक 94 गेंदो पर 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले.

इसके अलावा इफ्तिकार अहमद ने 41 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन और शादाब खान ने 50 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 39 रनों का अहम योगदान दिया. पाकिस्तान टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 सफलताएं मिली. रहमत शाह और फजउल्लाह फारूकी को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
22 August 2023, 09:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो