score Card

पाकिस्तान ने फिर मारा यू-टर्न, विदेशी को हटाकर देसी को बनाया कोच

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. PCB ने अब एक घरेलू कोच को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. इस नए देसी कोच का उद्देश्य टीम के साथ बेहतर तालमेल बनाना और खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट का अनुभव प्रदान कर उनकी क्षमता को बढ़ाना है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विदेशी कोच को हटाकर घरेलू कोच पर भरोसा जताते हुए उसे टीम की कमान सौंपी है. इस यू-टर्न से जहां एक ओर क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस में भी उत्सुकता और उम्मीदें बढ़ गई हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों से विदेशी कोचों की देखरेख में खेला था. इन विदेशी कोचों का उद्देश्य पाकिस्तान क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर बनाना था, लेकिन टीम के प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया. विदेशी कोचिंग स्टाफ के साथ टीम में अस्थिरता और तालमेल की कमी भी महसूस की गई, जिससे PCB ने अपने फैसले पर दोबारा विचार किया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag