पाकिस्तान का क्रूर चेहरा बेनकाब! वीडियो ने अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों की हत्या की खोली पोल
Afghanistan Cricket Board: पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, और इसका कारण है पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक. क्योंकि इसमें तीन अफगानी खिलाड़ियों की मौत हो गई. अब इस घटना को लेकर एक बड़ा और हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है.

Afghanistan Cricket Board: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान के एक हमले में उर्गुन जिले के तीन स्थानीय क्रिकेटर मारे गए हैं. बोर्ड के पास इस हमले के वीडियो सहित ठोस सबूत हैं, जो पाकिस्तानी दावों को खारिज करते हैं. इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने आगामी महीने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई-नेशन टी20 सीरीज से अपना नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया है.
यह मामला तब और गरमा गया है जब पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में क्रिकेटरों की मौत की खबरों को सिरे से नकार दिया था. इस विवाद ने क्रिकेट जगत में नई हलचल मचा दी है.
पाकिस्तान पर वीडियो सबूत के साथ हत्या का आरोप
ACB के प्रवक्ता सैयद नसीम सादात ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे पास इस हमले का वीडियो सबूत है, जिसे पूरी दुनिया देख चुकी है. यह साबित करता है कि हमला पाकिस्तान द्वारा ही किया गया था. सादात ने यह भी बताया कि इस घटना के चलते बोर्ड ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाली त्रि-राष्ट्रीय टी20 सीरीज से हटने का आधिकारिक निर्णय लिया है.
#WATCH | Kabul | Afghanistan Cricket Board Spokesperson Sayed Naseem Sadaat says, "Day before yesterday, our media team went to the Urgun district and visited the bereaved families of the innocent people and cricketers martyred in the airstrike... We got clear evidence that the… https://t.co/e5433BunKE pic.twitter.com/w1kreansIn
— ANI (@ANI) October 21, 2025
उर्गुन हमले में क्रिकेटरों की मौत
पिछले शुक्रवार को ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि पकतीका प्रांत के शराना में एक दोस्ताना मैच खेलने के बाद लौट रहे क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून उस हमले में शहीद हो गए. इस हमले में अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं. ACB ने इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय और क्रिकेट परिवार के लिए गहरा झटका बताया है.
क्रिकेट को युद्ध से दूर रखने की गुहार
सैयद नसीम सादात ने विश्व के सभी क्रिकेट बोर्डों से अपील की है कि वे इस प्रकार के जंगली हमलों की कड़ी निंदा करें. उन्होंने कहा कि क्रिकेट शांति का संदेश देने वाला खेल है. क्रिकेटर शांति के दूत हैं और उन्हें युद्ध से दूर रखा जाना चाहिए. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि क्रिकेट को युद्ध की राजनीति से दूर रखा जाए.
ICC और BCCI ने जताया समर्थन
इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारत के क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रति संवेदना और समर्थन व्यक्त किया है. अफगानिस्तान के हटने के बाद जिम्बाब्वे को ट्राई-नेशन सीरीज में शामिल कर लिया गया है. अब यह सीरीज पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी.
ट्राई-नेशन टी20 सीरीज का कार्यक्रम
यह टी20 सीरीज 17 नवंबर से रावलपिंडी में शुरू होगी. पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा. इसके बाद उसी स्थल पर जिम्बाब्वे और श्रीलंका आमने-सामने होंगे. बाकी मैच और फाइनल 29 नवंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होंगे.


