score Card

उमर अकमल का चयनकर्ताओं पर तीखा हमला, बोले– "क्या खुद को गोली मार लूं?"

उमर अकमल ने चयनकर्ताओं पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "क्या खुद को गोली मार लूं?" जानिए क्यों फूटा क्रिकेटर का गुस्सा और क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी?

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उमर अकमल पाकिस्तान के जाने माने खिलाड़ी है. इस समय वे टीम में वापसी की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. वे पीएसएल में भी सेलेक्ट नहीं हुए. लाख कोशिशों के बाद अब उमर अकमल का गुस्सा फूटा है. उन्होंने गुस्से में कहा कि क्या उन्हें खुद को गोली मार लेनी चाहिए? उमर अकमल ने ऐसा इसलिए कहा कि उनसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. वहीं, कम उम्र के खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल रहा. 

उमर अकमल ने क्या कहा?

उमर ने आरोप लगाया है कि सीनियर खिलाड़ी सिर्फ पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए खुद को तैयार करते हैं. ये लोग इमर्जिंग खिलाड़ियों के लिए मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि अहमद शहजाद, शोएब मकसूद और मुझे कहा गया कि आप लोगों की उम्र ज्यादा हो गई है. आप PSL में नहीं खेल सकते, न मेंटॉर बन सकते. लेकिन 45 साल के खिलाड़ी अब भी खेल रहे हैं. क्या हम खुद को गोली मार लें?

उमर अकमल बने क्रिकेट एक्सपर्ट

उमर इस वक्त क्रिकेट एक्सपर्ट बने हैं. एक शो के समय उन्होंने एक गेस्ट को बुरी तरह डांट दिया. दरअसल, गेस्ट बोल रहा था कि पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम को बाहर कर देना चाहिए. इस पर उमर ने कहा था कि ये खिलाड़ी पांच साल पाकिस्तान का कप्तान रहा है. इसलिए बाबर के खिलाफ ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए. उमर अकमल ने कहा कि बाबर को पूरी दुनिया जानती है. इसकी वजह उनकी परफॉर्मेंस है.

calender
16 April 2025, 07:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag