score Card

एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर दुबई में हलचल, आईसीसी बैठक में पहुंचे PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी शुक्रवार दोपहर दुबई स्थित आईसीसी मुख्यालय पहुंचे, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अहम बैठक आयोजित की गई

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी शुक्रवार दोपहर दुबई स्थित आईसीसी मुख्यालय पहुंचे, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से एशिया कप ट्रॉफी विवाद का मुद्दा उठाया जाना तय है.

मोहसिन नकवी से खिलाड़ियों ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी? 

दरअसल, 28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला आठ टीमों की प्रतियोगिता का फाइनल था, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी समारोह विवादों में घिर गया. भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि नक़वी ने टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर भारत विरोधी बयान दिए थे. यह टूर्नामेंट उस समय खेला गया जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव अपने चरम पर था.

रिपोर्ट के अनुसार, नक़वी पहले भी आईसीसी की कई अहम बैठकों से अनुपस्थित रहे हैं, जिनमें जुलाई में सिंगापुर में हुई वार्षिक बैठक भी शामिल है. यही कारण था कि इस बार भी उनके शामिल न होने की अटकलें थीं. लेकिन बीसीसीआई की सख्त आपत्ति के बाद नक़वी का दुबई पहुंचना यह संकेत देता है कि मामला गंभीर मोड़ पर है.

बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर क्या कहा?

बीसीसीआई ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि जब तक एशिया कप ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में पड़ी रहेगी, वह चुप नहीं बैठेगा. शुक्रवार की बैठक में इस मुद्दे पर औपचारिक रूप से चर्चा हुई और उम्मीद जताई जा रही है कि इसका समाधान जल्द निकलेगा.

इस बैठक में भारत की ओर से बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हमने दस दिन पहले एसीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर ट्रॉफी सौंपने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक हमें ट्रॉफी नहीं मिली. 

सैकिया ने भरोसा जताया कि आईसीसी भारत के साथ न्याय करेगी और जल्द ही ट्रॉफी सौंपने का निर्देश देगी. उल्लेखनीय है कि एशिया कप फाइनल के दौरान पुरस्कार वितरण एक घंटे से ज्यादा देरी से शुरू हुआ था और आखिर में भारतीय खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी नहीं दी गई थी, जो अब भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में एक नया विवाद बन चुका है.

calender
07 November 2025, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag